रजरप्पा/गोला/चितरपुर/दुलमी : गणतंत्र दिवस की तैयारी रजरप्पा कोयलांचल क्षेत्र में पूरी कर ली गयी है. महाप्रबंधक कार्यालय एवं डीएवी पब्लिक स्कूल में महाप्रबंधक, सरस्वती विद्या मंदिर में पीओ, रजरप्पा थाना, आरक्षी शिविर में थाना प्रभारी, चितरपुर इंटर कॉलेज में सचिव शफीक अनवर, रामगढ़ इंजीनियरिंग कॉलेज में प्राचार्य डॉ यूएस यादव आदि झंडोत्तोलन करेंगे.
गोला प्रखंड कार्यालय में प्रमुख जलेश्वर महतो, रजिस्ट्री अॉफिस में रजिस्ट्रार मनोजीत प्रसाद, गोला थाना में थाना प्रभारी राधेश्याम राम, सीपीसी कॉलेज में मंत्री चंद्रप्रकाश चौधरी, छिन्नमस्ता इंटर कॉलेज में सचिव सुजीत सिन्हा, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के अलावा विभिन्न सरकारी एवं गैर सरकारी संस्थानों में समयानुसार झंडोत्तोलन किया जायेगा. चितरपुर प्रखंड कार्यालय में जूली कुमारी, दुलमी प्रखंड में सुरेंद्र करमाली, जेएम डिवाइन पब्लिक आदर्श स्कूल में सचिव, राधाकृष्ण बीएड कॉलेज में संजय प्रभाकर द्वारा झंडोत्तोलन किया जायेगा.