Advertisement
कम भूमि में हो सकती है ज्यादा पैदावार
तीन माह तक केजीवीके देगा प्रशिक्षण भुरकुंडा : केजीवीके द्वारा जराद के दीपा टोला में किसानों को कृषि प्रशिक्षण दिया जा रहा है. इसका उदघाटन सोमवार को लबगा के मुखिया शिव प्रसाद मुंडा, बीचा के मुखिया महेश मुंडा, कार्तिक कुमार, सुमेन महतो व भवानी गोप ने दीप प्रज्वलित कर किया. केजीवीके कार्तिक कुमार ने बताया […]
तीन माह तक केजीवीके देगा प्रशिक्षण
भुरकुंडा : केजीवीके द्वारा जराद के दीपा टोला में किसानों को कृषि प्रशिक्षण दिया जा रहा है. इसका उदघाटन सोमवार को लबगा के मुखिया शिव प्रसाद मुंडा, बीचा के मुखिया महेश मुंडा, कार्तिक कुमार, सुमेन महतो व भवानी गोप ने दीप प्रज्वलित कर किया.
केजीवीके कार्तिक कुमार ने बताया कि तीन माह तक किसानों को प्रशिक्षण दिया जायेगा. प्रशिक्षण में जैविक खाद व रासायनिक खाद के बारे में बताया जायेगा. प्रशिक्षक वीडी पांडेय ने किसानों से कहा कि यदि सही तकनीक व खाद का प्रयोग किया जायेगा, तो कम खेती में भी ज्यादा पैदावार की जा सकती है. उन्होंने कहा कि गोबर खाद फसल के लिए काफी लाभदायक होता है.
कहा कि वातावरण में प्रदूषण का भी असर खेती पर पड़ता है. मुखिया शिव प्रसाद मुंडा ने कहा कि किसानों को सही जानकारी नहीं होने के कारण खेती प्रभावित होती है. मौके पर केजीवीके के मुस्तफा, पूरन शर्मा, किशुन महतो, रमेश महतो सहित राजेश कुमार महतो, कौलेश्वर महतो, सिकंदर मुंडा, नागेश्वर बेदिया, राज शेखर मुंडा, मनोज गंझू, नरेश सिंह खरवार, राजकुमार बेदिया, शंकर महतो आदि मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement