भुरकुंडा : भुरकुंडा बाजार के कपड़ा व्यवसायी विक्रम अग्रवाल उर्फ विक्की (30) की मौत शुक्रवार की रात सड़क दुर्घटना में जिंदल ए गेट के समीप हो गयी. वह अपने परिजनों को रांची छोड़ने के बाद रात लगभग 11 बजे मोटरसाइकिल से वापस भुरकुंडा लौट रहे थे. बताया जाता है कि वह मोटरसाइकिल से अकेले थे.
उक्त स्थल पर अपना संतुलन खोने के कारण सड़क के किनारे रेलिंग से टकरा गये. सिर के पिछले हिस्से में चोट लगने के कारण उनकी मौत घटनास्थल पर ही हो गयी. बासल पुलिस ने पोस्टमॉर्टम के बाद शव को परिजनों को सौंप दिया. विक्रम अपने पीछे पत्नी व दो बेटी को छोड़ गये हैं.
भुरकुंडा बाजार में शोक की लहर : विक्रम की मौत से पूरे भुरकुंडा बाजार में शोक की लहर है. विक्रम सामाजिक कार्यो में भी बढ़-चढ़ कर हिस्सा लेते थे. उनका अंतिम संस्कार शनिवार को दामोदर नद तट पर किया गया.
उनके निधन पर जिप उपाध्यक्ष मनोज राम, चैतो गोप, अशोक बंसल, राजकुमार अग्रवाल, रमेश यादव, बामेश्वर प्रसाद, रूपेश अग्रवाल, विजय बंसल, मुन्ना अग्रवाल, अजय गोयल, परमजीत सिंह धामी, मनोज सिंह, दीपक कुमार, सत्यनारायण ठाकुर, मंजीत कुमार, संतोष सिंह, संजय महतो, सुनील महतो, दिलीप दांगी, दीपक लाल, लालमुनी ठाकुर, मुन्ना दुबे आदि ने शोक व्यक्त किया है.