बॉटम- प्रदूषण से परेशान हैं सयाल उरीमारी के लोग हेडलाइन…धूल ने दुभर कर दिया है जीना 12बीएचयू-12-कोयला लदे वाहन से उड़ता धूल.कई टैंकर लगे हैं जल छिड़काव में, फिर भी उड़ती है धूल.उरीमारी. बरका-सयाल कोयलांचल में प्रदूषण से लोग परेशान हैं. प्रदूषण का सबसे ज्यादा शिकार सयाल- उरीमारी के लोग हो रहे हैं. वैसे प्रदूषण का दायरा पोटंगा से शुरू होकर सौंदा बी साइडिंग तक रहता है. न्यू बिरसा परियोजना, बिरसा परियोजना, उरीमारी परियोजना, उरीमारी भूमिगत, सयाल परियोजना से कोयला लदे ओवरलोड डंपरों के सड़क पर चलने से वायु प्रदूषण होता रहता है. ओवरलोड डंपरों से सड़क पर कोयला गिरने के कारण वायु प्रदूषण में अत्यधिक इजाफा हो जाता है. सड़क पर कोयला गिरने से जहां धूल उड़ती रहती है. साथ ही कोयले की बरबादी भी होती है. साथ ही इससे घटना की भी आशंका बनी रहती है. न्यू बिरसा आउटसोर्सिंग परियोजना से बड़े-बड़े 10 चक्का हाइवा वाहनों के ओवरलोड कोयला डिस्पैच करने के कारण हाल के दिनों में वायु प्रदूषण ज्यादा बढ़ा है. सीसीएल प्रबंधन द्वारा प्रदूषण पर नियंत्रण के लिए कई टैंकरों को भाड़े पर लगाया गया है. इन टैंकरों के माध्यम से पोटंगा क्वायरी से उरीमारी चेक पोस्ट, सयाल दामोदर पुल से पोड़ा गेट, पोड़ा गेट से सौंदा बी साइडिंग के बीच अलग-अलग संवेदकों द्वारा पानी का छिड़काव किया जाता है. लेकिन छिड़काव के बावजूद प्रदूषण की मात्रा कम नहीं हो पा रही. उरीमारी से लेकर सयाल व सौंदा के बीच मुख्य मार्ग के अगल-बगल के आवास व दुकानों में धूल की परत जमी रहती है. सुबह से शाम के बीच वायु प्रदूषण के कारण सयाल से उरीमारी जाना-आना दूभर हो जाता है. वायु प्रदूषण की चपेट में आकर लोग बीमारी के भी शिकार बन रहे हैं.
BREAKING NEWS
बॉटम- प्रदूषण से परेशान हैं सयाल उरीमारी के लोग
बॉटम- प्रदूषण से परेशान हैं सयाल उरीमारी के लोग हेडलाइन…धूल ने दुभर कर दिया है जीना 12बीएचयू-12-कोयला लदे वाहन से उड़ता धूल.कई टैंकर लगे हैं जल छिड़काव में, फिर भी उड़ती है धूल.उरीमारी. बरका-सयाल कोयलांचल में प्रदूषण से लोग परेशान हैं. प्रदूषण का सबसे ज्यादा शिकार सयाल- उरीमारी के लोग हो रहे हैं. वैसे प्रदूषण […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement