Advertisement
विवाहिता को घर से निकाला
गिद्दी(हजारीबाग) : हेसालौंग गांव की डिंपल देवी उर्फ गुड़िया ने कुछ माह पूर्व ससुरालवालों के खिलाफ हजारीबाग न्यायिक दंडाधिकारी के अदालत में शिकायतवाद दर्ज करायी थी. अदालत के आदेश पर गिद्दी थाना में इस संबंध में एक मामला दर्ज किया गया है. जिसमें भुरकुंडा बुधबाजार रिभर साईड के राजेश सिंह, दरबारी सिंह, कली देवी, वीर […]
गिद्दी(हजारीबाग) : हेसालौंग गांव की डिंपल देवी उर्फ गुड़िया ने कुछ माह पूर्व ससुरालवालों के खिलाफ हजारीबाग न्यायिक दंडाधिकारी के अदालत में शिकायतवाद दर्ज करायी थी. अदालत के आदेश पर गिद्दी थाना में इस संबंध में एक मामला दर्ज किया गया है.
जिसमें भुरकुंडा बुधबाजार रिभर साईड के राजेश सिंह, दरबारी सिंह, कली देवी, वीर सिंह, विजय उर्फ गुडडू, प्रेमधर राय, गीता देवी को नामजद आरोपी बनाया गया है. प्राथमिकी में कहा गया है कि डिंपल देवी की शादी वर्ष 2011 में राजेश सिंह के साथ हुई थी. शादी के दौरान डिंपल के परिजनों ने अपनी शक्ति से अधिक राजेश को दहेज दिया था. कुछ माह बीतने के बाद ससुरालवाले डिंपल से मोटरसाइकिल की मांग करने लगे. मांग को लेकर ससुरालवाले उसे मानसिक व शारीरिक प्रताड़ना देने लगे. इस बीच डिंपल की एक बच्ची हुई.
इसके बाद ससुरालवालों ने डिंपल को कई बार जान मारने की साजिश रची. मोटरसाइकिल नही मिली, तो ससुरालवालों ने उसे घर से निकाल दिया .
टॉवर से बैटरी की चोरी, मामला दर्ज : गिद्दी(हजारीबाग) : बसकुदरा गांव में एयरटेल टॉवर से अज्ञात चोरो ने बैटरी की चोरी कर ली है. यह घटना गुरुवार रात की है. एयरटेल टॉवर के अमरेंद्र भारती के लिखित बयान पर गिद्दी थाना में एक मामला दर्ज किया गया है. अमरेंद्र भारती ने बताया है कि चोरों ने लगभग छह-सात हजार रुपये की बैटरी चोरी कर ली है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement