11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गुरु तेग बहादुर की कुरबानी को याद किया

गुरु तेग बहादुर की कुरबानी को याद कियाफ्लायर…गुरु तेग बहादुर के शहादत दिवस पर कई कार्यक्रम 11आर-ई-मात कुलवंत कौर अरोरा को सरोपा प्रदान कर सम्मानित करते गुरुद्वारा के पदाधिकारी, 11आर-एफ-भजन कीर्तन करते रागी, 11आर-जी-उपस्थित लोग.रामगढ़. गुरु तेग बहादुर का शहीदी दिवस शुक्रवार को रामगढ़ गुरुद्वारा साहिब में रामगढ़ स्त्री सत्संग के तत्वावधान में मनाया गया. […]

गुरु तेग बहादुर की कुरबानी को याद कियाफ्लायर…गुरु तेग बहादुर के शहादत दिवस पर कई कार्यक्रम 11आर-ई-मात कुलवंत कौर अरोरा को सरोपा प्रदान कर सम्मानित करते गुरुद्वारा के पदाधिकारी, 11आर-एफ-भजन कीर्तन करते रागी, 11आर-जी-उपस्थित लोग.रामगढ़. गुरु तेग बहादुर का शहीदी दिवस शुक्रवार को रामगढ़ गुरुद्वारा साहिब में रामगढ़ स्त्री सत्संग के तत्वावधान में मनाया गया. सभी कार्यक्रमों का आयोजन स्त्री सत्संग सभा ने की थी. मौके पर गुरु तेग बहादुर की कुरबानी को साध-संगत के समक्ष रखा गया. वहीं कीर्तन जत्थे के भाई अमनदीप सिंह जी दिल्ली वाले ने गुरुवाणी का गायन कर माहौल को भक्तिमय बना दिया. रामगढ़ गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के महासचिव सरदार जगजीत सिंह सोनी ने कहा कि गुरु तेग बहादुर सिंह का शहादत ही वस्तुत: खालसा रूपी फौज अथवा संत सिपाही बनने का आधार बना. ज्ञानी निरंजन सिंह व गुरु घर के ग्रंथी बाबा गुरजीत सिंह ने भी इतिहास को बड़े जीवंत अंदाज में साध संगत के समक्ष रखा. हजूरी रागी जत्था व स्त्री सत्संग की महिलाओं ने भी शहादत से संबंधित शबद प्रस्तुत किया. कुलवंत कौर अरोरा को सम्मानित किया गयाकार्यक्रम के दौरान स्त्री सत्संग की प्रधान कुलवंत कौर अरोरा को सरोपा प्रदान कर सम्मानित किया गया. कुलवंत विगत 40 वर्षों से स्त्री सत्संग की प्रधान पद पर हैं. साथ ही माता सुंदरी सेवा दल की बच्चियों को भी सम्मानित करने का निर्णय लिया गया. कार्यक्रम में उपस्थित लोगरामगढ़ गुरुद्वारा में आयोजित कार्यक्रम में रामगढ़ गुरुद्वारा प्रधान सरदार रमिंदर सिंह गांधी, जगजीत सिंह सोनी, इंदरपाल सिंह छाबड़ा, परमदीप सिंह कालरा, कुलवंत सिंह मारवा, रघुवीर सिंह छाबड़ा, प्रीतम सिंह कालरा, डा नरेंद्र सिंह, अवतार सिंह सैनी, परमिंदर सिंह जस्सल, कुलवंत कौर अरोरा, बलविंदर कौर छाबड़ा, रंजू अरोरा, जसमीत कौर सोनी, रूबी कालरा, नीलम अरोरा, परमजीत भुसरी, नरेश सैनी, लवली गांधी, गुरुशरण कालरा, पिंकी गांधी, महेंद्र कौर अरोरा, पम्मी गांधी, रमन गांधी, कनिका सोनी समेत कई लोग मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें