…आठ साल से बीमारी से जूझ रहा है 14 वर्षीय विकासफोटो फाइल संख्या 11 कुजू ई: अपंग विकासकुजू. कहते हैं सेवानिवृत्ति के बाद लोग चैन, आराम की जिंदगी जीते हैं. लेकिन कुजू ओपी क्षेत्र के रांची रोड के निकट स्थित बीआरएल कॉलोनी निवासी अर्जुन प्रसाद की स्थिति इससे अलग है. बीआरएल कंपनी से सेवानिवृत्ति के बाद मिले रुपये- पैसे अपने में लगाने की बजाय अपने 14 वर्षीय पोते के इलाज में खर्च कर चुके हैं. सेवानिवृत्ति के बाद मिली राशि खत्म हो गयी. लेकिन पोते का इलाज पूरा नहीं हो सका. आज भी पोता पिछले आठ साल से अपंग बिस्तर पर पड़ा है. पोते की कहानी सुनाते दादा की आंखें भर आती है. बताते है कि पोता विकास प्रसाद के शरीर की नस सूख जाने के कारण हाथ- पांव में सिकुड़न आ गयी है. अंग काम करना बंद कर दिया है. इलाज के लिए जहां तक संभव हुआ रिटायरमेंट के बाद मिले रुपये को लगा दिया. लेकिन अब पैसे के अभाव में पोते का इलाज कराने में वे अपने आप को असमर्थ पा रहे हैं. बताते हैं कि पोते को लेकर इलाहाबाद, रांची स्थित रानी चिल्ड्रेन हॉस्पीटल के बाद वेलौर भी गये. जहां इलाज के लिए मोटी रकम जमा करने की बात कही गयी. पैसे नहीं रहने के कारण निराश वापस लौट आया. उन्होंने अपने पोते के इलाज के लिये लोगों से आर्थिक मदद की गुहार लगायी है. इसके लिये उन्होंने समाजसेवियों से मोबाइल नंबर 9031342055 पर संपर्क करने का अनुरोध किया है.
BREAKING NEWS
…आठ साल से बीमारी से जूझ रहा है 14 वर्षीय विकास
…आठ साल से बीमारी से जूझ रहा है 14 वर्षीय विकासफोटो फाइल संख्या 11 कुजू ई: अपंग विकासकुजू. कहते हैं सेवानिवृत्ति के बाद लोग चैन, आराम की जिंदगी जीते हैं. लेकिन कुजू ओपी क्षेत्र के रांची रोड के निकट स्थित बीआरएल कॉलोनी निवासी अर्जुन प्रसाद की स्थिति इससे अलग है. बीआरएल कंपनी से सेवानिवृत्ति के […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement