23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सीसीओ की टीम ने क्वालिटी की जांच की

सीसीओ की टीम ने क्वालिटी की जांच की जतायी नाराजगी, क्वालिटी सुधारने की बात कहीउरीमारी. सीसीओ (कोल कंट्रोलर) से जुड़े उच्च अधिकारियों के दल ने बरका-सयाल क्षेत्र के उरीमारी अंतर्गत सौंदा बी रेलवे साइडिंग का निरीक्षण किया. टीम में शामिल अधिकारियों ने सौंदा बी साइडिंग में कोयले की गुणवत्ता को बारीकी से देखा. कोयले की […]

सीसीओ की टीम ने क्वालिटी की जांच की जतायी नाराजगी, क्वालिटी सुधारने की बात कहीउरीमारी. सीसीओ (कोल कंट्रोलर) से जुड़े उच्च अधिकारियों के दल ने बरका-सयाल क्षेत्र के उरीमारी अंतर्गत सौंदा बी रेलवे साइडिंग का निरीक्षण किया. टीम में शामिल अधिकारियों ने सौंदा बी साइडिंग में कोयले की गुणवत्ता को बारीकी से देखा. कोयले की खराब क्वालिटी को देख कर भड़क गये. कहा कि यह हालात बरदाश्त नहीं किया जायेगा. अधिकारियों की टीम ने लोडिंग इंस्पेक्टर समेत साइडिंग से जुड़े अन्य अधिकारियों को भी बुलाया व खराब क्वालिटी के लिए फटकार लगायी. टीम ने कोयले की डंपिंग, लोडिंग समेत डिपो में कोयले के रखाव के बाबत भी जानकारी ली. कहा कि किसी कीमत पर कोयले में पत्थर या मिट्टी की मिलावट नहीं होनी चाहिए. ऐसा होने पर संबंधित अधिकारियों व कर्मचारियों के खिलाफ कार्रवाई की जायेगी. सीसीओ के दौरे के बाद पूरे प्रक्षेत्र में हड़कंप मच गया. बताया जा रहा है कि सौंदा बी साइडिंग में कोयले की खराब गुणवत्ता को लेकर कोयला मंत्रालय समेत कोल इंडिया में भी लगातार शिकायतें मिल रही थी. टीम में जीएम क्वालिटी सीसीएल, सीनियर मैनेजर क्वालिटी रांची मुख्यालय समेत कई अधिकारी शामिल थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें