लीड) दुर्घटना में रेलकर्मी की मौत फोटो फाइल 8पीटीआर-सी में मृतक राज कुमार राम, 8पीटीआर-बी में इसी क्रासिंग पर हुई दुर्घटना, 8पीटीआर-डी में जानकारी लेने पहुंचे अधिकारीपतरातू. पतरातू डीजल शेड रेलवे क्रांसिंग पर हुई दुर्घटना में रेलकर्मी राजकुमार राम (50) की मौत हो गयी. जानकारी के अनुसार, सुबह 7.40 बजे डीजल शेड में टीएम-वन के पद पर कार्यरत राजकुमार राम ड्यूटी जा रहे थे. शेड के मुख्य गेट के पास रेलवे क्रासिंग पार करने के दौरान वे एक इलेक्ट्रिक इंजन नंबर 8061 (लाइट) की चपेट में आ गये. दुर्घटना में उनके दोनों पैर कट गये. कर्मियों द्वारा राजकुमार राम को रेलवे चिकित्सालय लाया गया. यहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गयी. ज्ञात हो कि रेलवे क्रासिंग डीजल शेड मुख्य गेट से 5-10 मीटर दूरी पर है. इस क्रासिंग से कभी-कभार ही इंजन गुजरती है. सुबह काफी धुंध होने के कारण ही दुर्घटना की आशंका जतायी जा रही है. अधिकारी पहुंचे : दुर्घटना की जानकारी मिलने पर रेलवे के अधिकारी राजकुमार राम के हालात को देखने के लिए रेलवे चिकित्सालय पहुंचे. अधिकारियों में सीनियर डीएमइ एमएम पंडित, आरपीएफ इंस्पेक्टर विजय शंकर समेत यूनियन के सदस्य भी शामिल थे. उन्होंने राजकुमार राम की स्थिति को देखते हुए रांची ले जाने की तैयारी करने का निर्देश दिया था. परंतु इसी बीच इलाज के दौरान राजकुमार राम की मौत हो गयी. रेलकर्मियों में रोष : फोटो फाइल 8पीटीआर-ए में रोष प्रकट करते रेलकर्मीघटना को लेकर रेलकर्मियों में रोष देखा गया. उनके द्वारा सड़क पर लाइट समेत अन्य व्यवस्थाओं में सुधार की मांग की गयी. मौके पर कर्मियों द्वारा शेड के पास छोटे गेट को चौड़ा करने, शेड में 24 घंटे चालक व वाहन की व्यवस्था व केबिन मैन की देखरेख में बैरियर लगाने की मांग की गयी. कहा गया कि सड़क पर लाइट नहीं रहने से कर्मियों को आने-जाने में कठिनाई होती है. इसे शीघ्र दुरुस्त किया जाये. मौके पर इसीआरकेयू के शाखा सचिव केके सेन चौधरी, कपिल रजक, राजेंद्र प्रसाद, रमाकांत सिंह, मो वासिम, विकास सिंह, रतन लाल पासवान, बालदेव, हरेंद्र राय आदि उपस्थित थे.
BREAKING NEWS
लीड) दुर्घटना में रेलकर्मी की मौत
लीड) दुर्घटना में रेलकर्मी की मौत फोटो फाइल 8पीटीआर-सी में मृतक राज कुमार राम, 8पीटीआर-बी में इसी क्रासिंग पर हुई दुर्घटना, 8पीटीआर-डी में जानकारी लेने पहुंचे अधिकारीपतरातू. पतरातू डीजल शेड रेलवे क्रांसिंग पर हुई दुर्घटना में रेलकर्मी राजकुमार राम (50) की मौत हो गयी. जानकारी के अनुसार, सुबह 7.40 बजे डीजल शेड में टीएम-वन के […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement