फोटो–हावड़ा-भोपाल एक्सप्रेस की चपेट में आया बोलेरो, एज दर्जन लोगों की दर्दनाक मौत 7बीएचयू-8-ट्रेन के इंजन में फंसी बोलेरो.भुरकुंडा. बरकाकाना जंक्शन व भुरकुंडा रेलवे स्टेशन रूट पर भुरकुंडा स्टेशन से महज सौ मी की दूरी पर रेलवे क्रॉसिंग पर सोमवार देर शाम लगभग 9.30 बजे हावड़ा-भोपाल एक्सप्रेस(13025) ट्रेन की चपेट में एक बोलेरो (जेएच08बी-9235)आ गया. हादसे में बोलेरो सवार दर्जन भर लोगों की मौत हो गयी. मरने वालों में पांच बच्चे, दो महिला के अलावा तीन पुरुषों के शव को अंधेरे में ढूंढा जा चुका था. अनुमान लगाया जा रहा है कि अभी कई शव जहां-तहां क्षत-विक्षत हाल में पड़े हैं. मरने वाले लोगों के शिनाख्त के संबंध में समाचार लिखे जाने तक कुछ पता नहीं चल सका है. घटना के बाद रेलवे स्टेशन पर हावड़ा-भोपाल एक्सप्रेस खड़ी कर दी गयी थी. इस रूट पर अन्य ट्रेनों का परिचालन भी रोक दिया गया था. बोलेरो ट्रेन के इंजन के साथ घिसटते हुए घटना स्थल से लगभग पांच सौ मीटर आगे जाकर अभी भी इंजन में ही फंसी हुई थी. मौके पर आरपीएफ, जीआरपी समेत स्थानीय थानों की पुलिस मौजूद थी. मालूम हो कि उक्त घटनास्थल पर रेलवे फाटक बनाने की मांग स्थानीय लोग विगत कई वषार्ें से करते आ रहे हैं. इससे पूर्व भी यहां पर कई दुर्घटनाएं हो चुकी है.
फोटो–हावड़ा-भोपाल एक्सप्रेस की चपेट में आया बोलेरो, एज दर्जन लोगों की दर्दनाक मौत
फोटो–हावड़ा-भोपाल एक्सप्रेस की चपेट में आया बोलेरो, एज दर्जन लोगों की दर्दनाक मौत 7बीएचयू-8-ट्रेन के इंजन में फंसी बोलेरो.भुरकुंडा. बरकाकाना जंक्शन व भुरकुंडा रेलवे स्टेशन रूट पर भुरकुंडा स्टेशन से महज सौ मी की दूरी पर रेलवे क्रॉसिंग पर सोमवार देर शाम लगभग 9.30 बजे हावड़ा-भोपाल एक्सप्रेस(13025) ट्रेन की चपेट में एक बोलेरो (जेएच08बी-9235)आ गया. […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement