14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लीड) एनटीपीसी अधिकारियों के विरोध के लिए जुटे ग्रामीण

लीड) एनटीपीसी अधिकारियों के विरोध के लिए जुटे ग्रामीण 7बीएचयू-1-छाई डैम पर नारेबाजी करते ग्रामीण.हेडिंग-छाई डैम पर जुटे ग्रामीण, नहीं पहुंचे अधिकारी.भुरकुंडा. पतरातू क्षेत्र में एनटीपीसी प्लांट स्थापना के सिलसिले में पहुंचे एनटीपीसी अधिकारियों का विरोध करने के लिए बलकुदरा, रसदा व जयनगर के ग्रामीण एकजुट हो गये. विस्थापित संघर्ष समिति के बैनर तले ग्रामीण […]

लीड) एनटीपीसी अधिकारियों के विरोध के लिए जुटे ग्रामीण 7बीएचयू-1-छाई डैम पर नारेबाजी करते ग्रामीण.हेडिंग-छाई डैम पर जुटे ग्रामीण, नहीं पहुंचे अधिकारी.भुरकुंडा. पतरातू क्षेत्र में एनटीपीसी प्लांट स्थापना के सिलसिले में पहुंचे एनटीपीसी अधिकारियों का विरोध करने के लिए बलकुदरा, रसदा व जयनगर के ग्रामीण एकजुट हो गये. विस्थापित संघर्ष समिति के बैनर तले ग्रामीण बलकुदरा के समीप छाई डैम के पास जुटे. हालांकि छाई डैम क्षेत्र में अधिकारियों का दल नहीं पहुंचा. अधिकारी सर्किट हाउस पतरातू में ही ठहरे व प्लांट स्थापना के संबंध में योजनाओं पर चर्चा की. इधर, ग्रामीणों ने कहा कि जब तक एनटीपीसी द्वारा हम लोगों का अधिग्रहित जमीन के बदले नौकरी, मुआवजा व पुनर्वास की सुविधा नहीं दी जायेगी, हमारा विरोध जारी रहेगा. प्लांट का कोई भी कार्य क्षेत्र में शुरू नहीं होने देंगे. ग्रामीणों ने कहा कि पूर्व में 1971 में पीटीपीएस द्वारा छाई डैम के लिए जमीन का अधिग्रहण किया गया था. लेकिन ग्रामीणों को इसके बदले कोई सुविधा नहीं दी गयी. पीटीपीएस प्रबंधन के इशारे पर ग्रामीणों पर लाठियां बरसायी गयी. जेल तक जाना पड़ा. अब एनटीपीसी ने पीटीपीएस का अधिग्रहण किया है. ऐसे में एनटीपीसी हमारा बकाया नौकरी, मुआवजा व पुनर्वास दे. तब जाकर क्षेत्र में प्लांट से संबंधित कार्यों को शुरू करे. हम अधिकार के लिए अपने आंदोलन को जारी रखेंगे. समाचार भेजे जाने तक ग्रामीण छाई डैम पर ही जुटे हुए थे. विरोध के लिए जुटे ग्रामीणों में सरस्वती देवी, अरुण साहू, माधो देवी, लीला देवी, कंचन देवी, अंजनी देवी, निरासो देवी, अन्नपूर्णा देवी, एतवरिया देवी, मीना देवी, बसंती देवी, इंदू देवी, गांगो देवी, नीलू देवी, मीना देवी, सोनू देवी, प्रमीला देवी, लीलावती देवी, माधुरी देवी, आदित्य नारायण प्रसाद, रामदास गोप, सुरेश साहू, मुखिया विजय मुंडा, दिनेश कुमार मुंडा, ननकू मुंडा, अमित मुंडा, अरुण राम, नंदू प्रजापति, टिकेश्वर प्रजापति, शंकर प्रसाद, संजय कुमार, संदीप मुंडा, अशोक सोनी, दीपक प्रसाद, विनय कुमार, बसंत कुमार, प्रमोद कुमार, प्रेम मुंडा, प्रमोद प्रजापति, नीरज मुंडा, संजय मुंडा, संदीप मुंडा, मनोज मुंडा, सुशील मुंडा, रामसेवक प्रसाद, राजकुमार मुंडा, विनोद प्रसाद, मनोज कुमार, सिकंदर मुंडा, अर्जुन मुंडा, महावीर मुंडा, राजू मुंडा आदि शामिल थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें