डीएसओ ने दुकान का निरीक्षण किया लाभुक, दुकानदार, शिकायतकर्ता से जानकारी ली रबोध में शौचालय निर्माण कार्य तथा गिद्दी के मृतक अभियंता के पैसे के संदर्भ में जांच की जांच रिपोर्ट मंत्री व उपायुक्त को सौंपी जायेगी : डीएसओफोटो 3गिद्दी7-निरीक्षण करते डीएसओ गिद्दी(हजारीबाग). झारखंड के मंत्री सरयू राय के आदेश पर हजारीबाग जिला आपूर्ति पदाधिकारी भोगेंद्र ठाकुर ने रैलीगढ़ा में ललन सिंह की पीडीएस दुकान का निरीक्षण किया. इस दौरान जिला आपूर्ति पदाधिकारी श्री ठाकुर ने पीडीएस दुकानदार ललन सिंह से अनाज वितरण की जानकारी ली. दुकानदार ने उनसे कहा कि अनाज कम मिलता है. इस वजह से हम लाभुकों को अनाज कम देते हैं. कई लाभुकों ने उन्हें कहा कि प्रत्येक राशनकार्ड पर दुकान में अनाज दो किलोग्राम कम मिलता है. कुछ लाभुकों ने कहा कि उन्हें अनाज सही ढंग से मिलता है. मंत्री से लिखित शिकायत करने वाले प्रदीप रजक से भी जानकारी ली. प्रदीप रजक ने कहा कि रैलीगढ़ा की सभी पीडीएस दुकानों में लाभुकों को अनाज कम दिया जाता है. सांसद प्रतिनिधि उत्तम वर्मा ने कहा कि अनाज कम मिलने के कारण ही दुकानदार लाभुकों को अनाज कम देते हैं. जिला आपूर्ति पदाधिकारी श्री ठाकुर ने कहा कि यहां के प्रदीप रजक ने मंत्री से लिखित शिकायत की थी. इसके आधार पर ही यहां जांच की जा रही है. उन्होंने कहा कि अपनी जांच रिपोर्ट मंत्री सरयू राय व हजारीबाग उपायुक्त को सौंप देंगे. जिला आपूर्ति पदाधिकारी भोगेंद्र ठाकुर ने रबोध पंचायत में चल रहे शौचालय निर्माण कार्य की जांच की. उन्होंने गिद्दी के मृतक अभियंता प्रवीर कुमार मुखर्जी के बैंक में जमा पैसे पर दावा करने वाले गौरव बनर्जी के बारे में भी छानबीन की. जिला आपूर्ति पदाधिकारी श्री ठाकुर ने कहा कि गौरव बनर्जी अपने को उनका पुत्र बता रहा है. उन्होंने कहा कि इसकी भी जांच रिपोर्ट जल्द ही हजारीबाग उपायुक्त को सौंपेगे. मौके पर डाड़ी बीडीओ सुधीर प्रकाश, जीपीएस आशीष कुमार पांडा आदि उपस्थित थे.
BREAKING NEWS
डीएसओ ने दुकान का निरीक्षण किया
डीएसओ ने दुकान का निरीक्षण किया लाभुक, दुकानदार, शिकायतकर्ता से जानकारी ली रबोध में शौचालय निर्माण कार्य तथा गिद्दी के मृतक अभियंता के पैसे के संदर्भ में जांच की जांच रिपोर्ट मंत्री व उपायुक्त को सौंपी जायेगी : डीएसओफोटो 3गिद्दी7-निरीक्षण करते डीएसओ गिद्दी(हजारीबाग). झारखंड के मंत्री सरयू राय के आदेश पर हजारीबाग जिला आपूर्ति पदाधिकारी […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement