सच्चे सिपाही थे बिरसा : सीपी चौधरी 16आर-ए-सांस्कृतिक कार्यक्रम का उदघाटन करते मंत्री चंद्रप्रकाश चौधरी, 16आर-बी-कार्यक्रम प्रस्तुत करते कलाकार.रामगढ़. झारखंडी अस्मिता की पहचान भगवान बिरसा स्वतंत्रता संग्राम के सच्चे सिपाही थे. यह बातें स्थानीय विधायक सह पेयजल स्वच्छता मंत्री चंद्रप्रकाश चौधरी ने कही. वे बुढ़ाखुखरा में सांस्कृतिक समारोह के मौके पर बोल रहे थे. उन्होंने कहा कि भगवान बिरसा ने जल, जंगल व जमीन की लड़ाई की बुनियादी रखी थी. विशिष्ट अतिथि आजसू जिला सचिव मनोज कुमार महतो ने कहा कि बिरसा मुंडा की लड़ाई सभी लोगों के लिए थी. समारोह को मुखिया कलावती देवी, चिंतामणी पटेल, जिला परिषद प्रत्याशी शोभा देवी, सुनीता पटेल, अमृतलाल मुंडा आदि ने भी संबोधित किया. सांस्कृतिक कार्यक्रम हुए : समारोह में सेलम सलोनी ग्रुप रांची के कलाकारों ने नागपुरी कार्यक्रम प्रस्तुत किया. आरके आर्केस्ट्रा ग्रुुुप के अनीश, सरिता, मजबुल खान, संगीता, ललिता आदि ने नागपुरी गीतों से जोरदार समां बांथा. गीतों पर ग्रामीण झूमने पर मजबूर हो गये. आयोजन में किशोर कुमार महतो, तेजू मुंडा, विश्वनाथ महतो, दिनेश मुंडा, धनश्याम महतो, राकेश कुमार, भरत कुमार, शेखर कुमार, बैजनाथ महतो, प्रदीप महतो, मनोज मुंडा, विजय, अमरलाल महतो, सुरेंद्र, मीठू, डीजन आदि युवकों ने सराहनीय योगदान किया.
सच्चे सिपाही थे बिरसा : सीपी चौधरी
सच्चे सिपाही थे बिरसा : सीपी चौधरी 16आर-ए-सांस्कृतिक कार्यक्रम का उदघाटन करते मंत्री चंद्रप्रकाश चौधरी, 16आर-बी-कार्यक्रम प्रस्तुत करते कलाकार.रामगढ़. झारखंडी अस्मिता की पहचान भगवान बिरसा स्वतंत्रता संग्राम के सच्चे सिपाही थे. यह बातें स्थानीय विधायक सह पेयजल स्वच्छता मंत्री चंद्रप्रकाश चौधरी ने कही. वे बुढ़ाखुखरा में सांस्कृतिक समारोह के मौके पर बोल रहे थे. उन्होंने […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement