विकास मेरी पहली प्राथमिकता: नरेश
विकास मेरी पहली प्राथमिकता: नरेश जिप प्रत्याशी नरेश ने परचा भरा फोटो फाइल संख्या 9 कुजू बी : अपने समर्थकों के साथ जिप प्रत्याशी नरेश महतो, 9 कुजू सी : खुली जिप पर सवार नरेश महतो कुजू.मांडू प्रखंड जिप संख्या भाग तीन के प्रत्याशी नरेश महतो सोमवार को कार्यकर्ताओं के साथ खुली जिप से रामगढ़ […]
विकास मेरी पहली प्राथमिकता: नरेश जिप प्रत्याशी नरेश ने परचा भरा फोटो फाइल संख्या 9 कुजू बी : अपने समर्थकों के साथ जिप प्रत्याशी नरेश महतो, 9 कुजू सी : खुली जिप पर सवार नरेश महतो कुजू.मांडू प्रखंड जिप संख्या भाग तीन के प्रत्याशी नरेश महतो सोमवार को कार्यकर्ताओं के साथ खुली जिप से रामगढ़ उपायुक्त कार्यालय के लिए रवाना हुए. श्री महतो गाजे -बाजे के साथ मुरपा 4/6 लेन, श्री राम चौक, हेसागढ़ा, ट्रांसपोर्ट नगर, कुजू चौक, कुजू बस्ती, डटमा मोड व नयामोड़ तक समर्थकों के साथ पैदल यात्रा की. जगह -जगह लोगों से आशीर्वाद मांगा. कुजू प्राचीन शिव मंदिर, नाग मंदिर व मुरपा देवी मंडप में पूजा -अर्चना की. उन्होंने कहा कि जनता मुझे सेवा करने का मौका दे. क्षेत्र का विकास मेरी पहली प्राथमिकता होगी. माैके पर आजसू नेता रोशनलाल चौधरी, तिवारी महतो, अरविंद कुमार, काशी महतो, तेजनाथ महतो, भजनलाल महतो, अनिल मोदी, मनीष कुमार साहू, निरंजन केशरी उर्फ नीरू, शिवा मेहता, सिकंदर मेहता, कामेश्वर मेहता, बासुदेव ठाकुर, जगदीश आडवाणी, बैजनाथ बेदिया, प्रकाश साव, मनीष महतो, श्यामनंदन साव, गांधी करमाली, आशीष तिवारी, धनेश्वर, बिंटू सिंह, अरशद, रियाज, शहादत, मो कलाम, मो जब्बार, मो रहमान, राजेश राम, उमेश महतो, विनोद बेदिया, जगदीश बेदिया, अमरजीत पाठक, उमेश गोप, संजीत गोप, कुलेश्वर नायक, अनिल सोरेन, किशुन मांझी, सुरेश महतो, अखिलेश महतो, मखमल मेहता, फूलचंद महतो, सुरेश ठाकुर, शकील, जावेद, मुजूम खान, बालेश्वर मेहता, रघु प्रसाद, प्रदीप प्रसाद, अविनाश कुमार, नीतेश कुमार, कंचन ठाकुर, रवि ठाकुर, विजय रविदास, जगेश्वर रविदास, रवि साहू, ब्रजेश कुमार, संतोष साहू, प्रेम पटेल आदि शामिल हुए.
प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी
लेखक के बारे में
By Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए










