Advertisement
सौंदा डी के जंगल में जमे हैं हाथी, लोगों में दहशत, ग्रामीणों ने की हाथियों को भगाने की मांग
भुरकुंडा : भदानीनगर ओपी क्षेत्र के ग्रामीण इलाके से खदेड़ा गया हाथियों का झुंड सोमवार की रात कोयलांचल क्षेत्र में प्रवेश कर गया. इस दौरान हाथियों ने काफी नुकसान पहुंचाया है. जवाहर नगर पंचायत के हुरूमगढ़ा में सूरज मांझी के घर की चहारदीवारी व घर को क्षतिग्रस्त कर दिया. खेत में लगी फसलों को रौंद […]
भुरकुंडा : भदानीनगर ओपी क्षेत्र के ग्रामीण इलाके से खदेड़ा गया हाथियों का झुंड सोमवार की रात कोयलांचल क्षेत्र में प्रवेश कर गया. इस दौरान हाथियों ने काफी नुकसान पहुंचाया है. जवाहर नगर पंचायत के हुरूमगढ़ा में सूरज मांझी के घर की चहारदीवारी व घर को क्षतिग्रस्त कर दिया. खेत में लगी फसलों को रौंद दिया. सोनवा मांझी व पांडेय हेंब्रम के सूअर को मार डाला.
घर को नुकसान पहुंचाया. धान खा गये. बिचड़े को बरबाद कर दिया. हाथियों के झुंड ने सौंदा में लेनिन चौक के समीप यात्री शेड को तोड़ डाला. सीसीएल सौंदा क्षेत्र पहुंच कर राजकीय मध्य विद्यालय के मेन गेट को तोड़ दिया. जीपी कैंप कॉलोनी में अवधेश रजक के भैंस को भी घायल कर दिया. महेश यादव, रवींद्र विश्वकर्मा समेत कई लोगों के घर की बाउंड्री को क्षतिग्रस्त कर दिया. जीपी कैंप में स्थित इमामबाड़ा को भी क्षतिग्रस्त कर दिया.
क्षेत्र के नुकसान पहुंचाने के बाद हाथी सौंदा डी के जंगल में चले गये. अहले सुबह जंगल में लकड़ी काटने पहुंचे शनिचरा उरांव को हाथियों ने खदेड़ा. भागने के क्रम में श्री उरांव गिर कर चोटिल हो गये. सुबह में हाथियों को सौंदा डी के जंगल में डेरा डाले देखा गया. समाचार भेजे जाने तक वन विभाग के अधिकारी कर्मी सौंदा डी जंगल नहीं पहुंचे थे. जबकि भुरकुंडा पुलिस बीच-बीच में पहुंच कर लोगों को वहां से हटाती दिखी.
शीघ्र हो मुआवजा का भुगतान : पतरातू प्रखंड के उप प्रमुख अनिल सिंह समेत अन्य जन प्रतिनिधियों ने क्षतिपूर्ति के लिए मुआवजा भुगतान करने की मांग संबंधित विभाग से की है. कहा कि लगभग एक सप्ताह से हाथी का झुंड ग्रामीण क्षेत्र में उत्पात मचा रहा था. ऐसे में विभाग यथाशीघ्र मुआवजा भुगतान कर लोगों को राहत देने का काम करे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement