Advertisement
झारखंड में होगी शूटिंग
रामगढ़ : माता रानी शेरावाली के बैनर तले हिंदी फीचर फिल्म लव विद मी बनायी जायेगी. इस फिल्म की शूटिंग झारखंड व मुंबई में की जायेगी. इस संबंध में बुधवार को होटल ट्रीट रेजीडेंसी में पत्रकारों से बातचीत में फिल्म के निदेशक पंकज सिन्हा व सह निर्माता मनोज जैन ने कही. निदेशक ने बताया कि […]
रामगढ़ : माता रानी शेरावाली के बैनर तले हिंदी फीचर फिल्म लव विद मी बनायी जायेगी. इस फिल्म की शूटिंग झारखंड व मुंबई में की जायेगी. इस संबंध में बुधवार को होटल ट्रीट रेजीडेंसी में पत्रकारों से बातचीत में फिल्म के निदेशक पंकज सिन्हा व सह निर्माता मनोज जैन ने कही. निदेशक ने बताया कि यह फिल्म पूरी तरह से महिला प्रधान व्यावसायिक हिंदी फिल्म है. इसमें मुंबई की कामना सिंह का मुख्य किरदार है. स्थानीय कलाकारों को लेकर फिल्म बनायी जायेगी.
फिल्म के सह-निदेशक संजय चौधरी, रमेश महतो, कैमरामैन सुमीत सचदेवा, संगीत चिंटू मिश्र, गीतकार सुधाकर शर्मा व विक्की खान एवं लेखन बॉलीवुड के आनंद द्वारा किया गया है. फिल्म का मुहूर्त 16 अगस्त को किया जायेगा. इससे पहले पंद्रह दिनों का एक्टिंग वर्कशॉप किया जायेगा. फिल्म की शूटिंग पतरातू, रामगढ़ व रजरप्पा की वादियों में की जायेगी. कैरेक्टर रोल के लिए जैकी व प्रेम चोपड़ा से बात चल रही है.
फिल्म के कोरियोग्राफर उमेश सिंह, कोमल सिंह व तकनीशियन बाबूलाल शर्मा, आदित्य सिंह, दीपक सिंह टाइगर, बलबंत व मौला कर रहे हैं. प्रेसवार्ता में फिल्म के सह-कलाकार रिया भारती, शिखा स्वरूप, शंकर पाठक, विमल शर्मा उपस्थित मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement