कुजू.दिगवार पारटांड़ सरना देव स्थल मंडप का जीर्णोद्धार कराया जा रहा है. जीर्णोद्धार को लेकर सोमवार को पूजा -अर्चना की गयी. पुजारी सोहराय पाहन ने पूजा पाठ कराते हुए बकरे की बलि दी. बाद में झूमर नृत्य का आयोजन किया गया. उल्लेखनीय है कि आंधी -तूफान से सरना स्थल मंडप पर पेड़ गिर गया था. इसके बाद ग्रामीणों ने पूजा -अर्चना करायी.
पूजा में सुखदेव पाहन, रामकिशुन गिरि, देवधारी महतो, सुरेश मुंडा, महेश महतो, योद्धा महतो आदि का सराहनीय योगदान रहा. मौके पर गांव के हरिनारायण कुशवाहा, देवनाथ कुशवाहा, अरुण कुशवाहा, प्रताप कुशवाहा, लालदेव महतो, चेतलाल महतो, नागेश्वर महतो, बिनोद कुमार, संतोष महतो, नारायण महतो, द्वारिका प्रसाद भंडारी, पारसनाथ महतो, अर्जुन महतो, वासुदेव महतो आदि उपस्थित थे.