फोटो फाइल 7आर-आई-शांति मार्च में शामिल लोग.रामगढ़. अमन के पैगाम को लेकर मंगलवार को सर्वधर्म समन्वय परिषद के तत्वावधान में रामगढ़ शहर में शांति मार्च निकाला गया. शांति मार्च में शहर के सभी समुदाय के लोगों समेत गणमान्य लोग शामिल हुए. गांधी चौक पर सभी धर्मों के लोगों द्वारा महात्मा गांधी की प्रतिमा पर माल्यार्पण के बाद शांति मार्च प्रारंभ हुआ. शांमि मार्च सुभाष चौक पहुंच कर आम सभा में तब्दील हो गया. सुभाष चौक पर भी सभी धर्मों के लोगों द्वारा नेताजी सुभाष चंद्र बोस के चित्र पर माल्यार्पण किया गया. परिषद के संयोजक डॉ लियो ए सिंह ने कहा कि रामगढ़ की जनता शांति प्रिय है. अमन व शांति रामगढ़ की परंपरा रही है. जिसे हम सबों को मिल जुल कर बनाये रखना है. मौके पर वारिस भाई द्वारा भी अमन का पैगाम दिया गया. मौके पर घोषणा की गयी कि 21 जुलाई को दिन के तीन बजे से रोटरी हॉल में ईद मिलन समारोह का आयोजन किया जायेगा. इसमें आने के लिए सभी से अनुरोध किया गया. शांति मार्च में अबु अहमद सिद्दिकी, एएन त्रिपाठी, डॉ के चंद्रा, जगजीत सिंह सोनी, डॉ उम्तयाज, डॉ एलएम सिद्दिकी, असद बारी,कमल बगडि़या, संतु भाई, मो अनवार आलम फैजी, कुलवंत सिंह मारवा, मनोज गुप्ता, राजू विश्वकर्मा, फादर करमा कश्यप, किशोर हेंब्रम, मो इसरार, अशुतोष सिंह, नियाज अख्तर, राजकमल धमीजा, संजीव चड्ढा, प्रदीप कुमार शर्मा समेत अनेक लोग शामिल थे. २
BREAKING NEWS
सर्वधर्म समन्वय परिषद ने शांति मार्च निकाला
फोटो फाइल 7आर-आई-शांति मार्च में शामिल लोग.रामगढ़. अमन के पैगाम को लेकर मंगलवार को सर्वधर्म समन्वय परिषद के तत्वावधान में रामगढ़ शहर में शांति मार्च निकाला गया. शांति मार्च में शहर के सभी समुदाय के लोगों समेत गणमान्य लोग शामिल हुए. गांधी चौक पर सभी धर्मों के लोगों द्वारा महात्मा गांधी की प्रतिमा पर माल्यार्पण […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement