फोटो फाइल : चितरपुर ई धवैया मेें हुई छापामारी डाकागढा में कोयले की तस्करी जारीसाइकिल से कोयला ले जाते लोग.रजरप्पा. रजरप्पा प्रोजेक्ट के ब्लॉक टू धवैया सिमराबेडा में बोकारो पुलिस ने छापामारी की. इस दौरान पुलिस ने 13 टन अवैध कोयला जब्त किया. पुलिस जब्त कोयला को टेक्टर में लोडकर थाना ले गई. छापामारी अभियान में गोमिया इंस्पेक्टर रामता सिंह, महुआटांड थाना प्रभारी रामजी राय सहित कई पुलिसकर्मी शामिल थे. थाना प्रभार ी ने बताया कि इस क्षेत्र में कोयला खनन की सूचना मिल रही थी. कई जगह अवैध सुरंग बना दिया गया था. जिसे मुहानों को बंद करा दिया गया है. साथ हीं अवैध कोयला जब्त कर मामला दर्ज किया गया है. उधर रजरप्पा क्षेत्र में भी चोरी छिपे साइकिल से कोयला की चोरी की जा रही है.डाकागढ़ा में हो रहा है कोयला की तस्करीगोला. गोला और बंगाल सीमा क्षेत्र के डाकागढ़ा में कोयला की तस्करी की जा रही है. जानकारी के अनुसार रजरप्पा प्रोजेक्ट के विभिन्न बंद पड़े खदानों से कोयले का खनन कर सैकड़ों साइकिल के माध्यम से कोयला डाकागढ़ा भेजा जाता है. जहां कोयले की खरीदारी कर टकों के माध्यम से इसे बंगाल के ढुबड़ा सहित कई इलाकों में भेजा जाता है.बताया जाता है कि सुबह से लेकर रात्रि तक रामगढ बोकारो मार्ग और गोला मुरी मार्ग में कोयला ढोनेवाले साइकिलों का तांता लगा रहता है. मजे की बात है कि स्थानीय पुलिस वाले इन सााइकिल वालों से पैसा की वसूली की जाती है. जिस कारण खुलेआम कोयले की तस्करी हो रही है.
BREAKING NEWS
13 टन अवैध कोयला जब्त
फोटो फाइल : चितरपुर ई धवैया मेें हुई छापामारी डाकागढा में कोयले की तस्करी जारीसाइकिल से कोयला ले जाते लोग.रजरप्पा. रजरप्पा प्रोजेक्ट के ब्लॉक टू धवैया सिमराबेडा में बोकारो पुलिस ने छापामारी की. इस दौरान पुलिस ने 13 टन अवैध कोयला जब्त किया. पुलिस जब्त कोयला को टेक्टर में लोडकर थाना ले गई. छापामारी अभियान […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement