गुरु गोष्ठी में दी गयी कई जानकारी
गिद्दी (हजारीबाग). प्रखंड के शिक्षकों की मासिक गुरु गोष्ठी गुरुवार को बीआरसी भवन डाड़ी में हुई. बीआरपी अरुण कुमार ने बताया कि सरकारी विद्यालय एक जुलाई से सोमवार से शुक्रवार तक सुबह आठ बजे से दोपहर दो बजे तक तथा शनिवार को सुबह आठ बजे से 11 बजे तक चलेंगे. स्कूल समाप्ति के पूर्व बच्चों […]
गिद्दी (हजारीबाग). प्रखंड के शिक्षकों की मासिक गुरु गोष्ठी गुरुवार को बीआरसी भवन डाड़ी में हुई. बीआरपी अरुण कुमार ने बताया कि सरकारी विद्यालय एक जुलाई से सोमवार से शुक्रवार तक सुबह आठ बजे से दोपहर दो बजे तक तथा शनिवार को सुबह आठ बजे से 11 बजे तक चलेंगे. स्कूल समाप्ति के पूर्व बच्चों को मध्याह्न भोजन दिया जायेगा. गोष्ठी में शिक्षकों को सामाजिक अंकेक्षण का प्रतिवेदन प्रस्तुत करने को कहा गया. यह भी बताया गया कि सरकारी शिक्षक गैर शैक्षणिक कार्यों में लगाये जाते थे, अब नहीं लगाये जायेंगे. इसका आदेश पत्र भेजा गया है. साथ ही स्कूल से दूर रहनेवाले बच्चों को जोड़ने तथा बच्चों के ठहराव पर जोर देने को कहा गया. जिन विद्यालयों में शौचालय नहीं है, वहां शौचालय निर्माण कराने पर बल दिया गया. मौके पर सीआरपी सुमित कुमार, चुकेंद्र्र कुमार, लालधन महतो, सुधीर प्रसाद, मनोज कुमार, शिक्षक कजरा मुंडा, ईश्वर रजक, मनोहर प्रसाद, लक्षु पाहन, विनय प्रसाद, निरूपमा कुमारी, शमीमुल हक, मनोज कुमार रवि, प्रदीप कुमार, कौलेश्वर महतो, हरीचंद्र महतो, संध्या, संजू, प्रीति सहित कई शिक्षक उपस्थित थे.
प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी
लेखक के बारे में
By Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए










