18.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

सबसे समृद्धशाली राज्य बनेगा झारखंड

मुख्यमंत्री रघुवर दास ने रामगढ़-पतरातू मार्ग का लोकार्पण किया, कहा रामगढ़ आनेवाले वर्षों में जमशेदपुर से बड़ा औद्योगिक इलाका होगा रामगढ़ : मां छिन्नमस्तिका मुङो इतनी शक्ति दे कि झारखंड की सवा तीन करोड़ जनता, जो विगत 14 वर्षों से विकास की बाट जोह रही है, उसकी आकांक्षाओं को पूरा कर सकूं. पतरातू-रामगढ़ पथ का […]

मुख्यमंत्री रघुवर दास ने रामगढ़-पतरातू मार्ग का लोकार्पण किया, कहा
रामगढ़ आनेवाले वर्षों में जमशेदपुर से बड़ा औद्योगिक इलाका होगा
रामगढ़ : मां छिन्नमस्तिका मुङो इतनी शक्ति दे कि झारखंड की सवा तीन करोड़ जनता, जो विगत 14 वर्षों से विकास की बाट जोह रही है, उसकी आकांक्षाओं को पूरा कर सकूं. पतरातू-रामगढ़ पथ का लोकार्पण इसी कड़ी में बढ़ाया गया एक कदम है. झारखंड 10 वर्ष में भारत ही नहीं, विश्व का सबसे समृद्धशाली राज्य होगा.
यह बातें सीएम रघुवर दास ने शनिवार को रामगढ़-पतरातू मार्ग का लोकार्पण समारोह में कहीं. लोकार्पण समारोह का आयोजन रामगढ़ पतरातू मार्ग पर बंजारी मंदिर के समक्ष सैनिक मैदान में किया गया.
उन्होंने कहा कि वे क्षेत्र में सड़कों के माध्यम से किसानों को बिचौलियों के शोषण से भी बचाने की योजना बनाना चाहते हैं.
उन्होंने जनता से कहा कि शासन प्रशासन का सहयोग करें. बिचौलिये, रंगदार व शोषण करने वालों को दरकिनार करें. राज्य में होनेवाली विकास व योजनाओं की चर्चा करते हुए उन्होंने कहा कि झारखंड सरकार व देश के प्रधानमंत्री का मानना है कि राज्य में इतनी बिजली उत्पादित की जाये जिससे दूसरे राज्यों को भी बिजली दी जा सके. इसी कड़ी में पतरातू में एनटीपीसी के सहयोग से बिजली उत्पादन के संयंत्र के लिए राज्य सरकार ने 12 सौ एकड़ जमीन मुहैया करायी है. दो माह के अंदर टीवीएनएल के साथ बिजली उत्पादन के लिए करार किया जायेगा.
उन्होंने कहा कि पर्यटन के लिए झारखंड एक उपयुक्त राज्य है. ऐसे में सांस्कृतिक पर्यटन को भी बढ़ावा देने का काम किया जा रहा है. रामगढ़ में शक्तिपीठ विकास के लिए 150 सौ करोड़ रुपये मुहैया कराया गया है.
राज्य को पांच वर्षों में गुजरात व महाराष्ट्र के समकक्ष खड़ा करने का लक्ष्य राज्य सरकार ने रखा है. उन्होंने युवाओं को दक्ष बनाने के लिए आइटीआइ व पॉलिटेक्निक के विकास की बात कही. कहा कि राज्य सरकार ने हाल में कृषि मंत्री द्वारा कृषि अनुसंधान केंद्र के लिए 1000 एकड़ जमीन उपलब्ध कराने की बात कही गयी थी, जिसे राज्य सरकार ने एक माह के अंदर पूरा किया. उन्होंने कहा कि राज्य में छह मिलियन टन के स्टील संयंत्र लगाने के लिए एमओयू किया जायेगा.
सड़क विकास का आइना होती हैं: निर्मला देवी : बड़कागांव विधानसभा क्षेत्र की विधायक निर्मला देवी ने कहा कि सड़क निर्माण विकास का आइना होती हैं. यह पथ बना है. इससे प्रतीत होता है कि बड़कागांव व पतरातू क्षेत्र विकास के पथ पर अग्रसर है.
मिल का पत्थर साबित होगी सड़क: राजबाला वर्मा : पथ निर्माण विभाग की सचिव राजबाला वर्मा ने कहा कि पतरातू-रामगढ़ पथ भविष्य में मिल का पत्थर साबित होगा. जेएआडीसीएल द्वारा निर्मित यह सड़क आज राज्य में आर्कषण का केंद्र है. सुविधा व पर्यटन दोनों ही लिहाज से यह सड़क महत्वपूर्ण है. 27.118 किमी लंबीइस सड़क के निर्माण की लागत 251.41 करोड़ है.
भाजपा ने राज्य को पैसेंजर से राजधानी एक्सप्रेस बना दिया है : जयंत सिन्हा
केंद्रीय वित्त राज्यमंत्री जयंत सिन्हा ने कहा कि राज्य पैसेंजर ट्रेन की तरह थी, जिसे भाजपा की नयी सरकार ने राजधानी एक्सप्रेस बना दिया है. जल्द ही इसे बुलेट ट्रेन बनाया जायेगा. जनता ने केंद्र में भाजपा को जिता कर एक हाथ को मजबूत किया था और राज्य में भाजपा को सता देकर दोनों हाथों को मजबूत कर दिया है. अब विकास के पथ पर अग्रसर मुख्यमंत्री को चुन कर इसमें और गति प्रदान कर दिया है. प्रधानमंत्री चौथी बार हजारीबाग आ रहे हैं.
चुनाव में किये गये वादे मेडिकल कॉलेज, इंजीनिरिंग कॉलेज व हजारीबाग को रेल लाइन से जोड़ने का काम पूरा कर दिया है. राज्य में बहुत तेजी से औद्योगिकरण होने वाला है. ऐसे में सिर्फ बड़े काम ही नहीं हो रहे हैं. गली व नाली का काम भी हो रहा है. सरकार ने हाउसिंग फॉर ऑल का एलान कर दिया है. इसके तहत हर लाभुक को एक से दो लाख रुपये दिये जायेंगे. उन्होंने रामगढ़ के लिए एक महत्वपूर्ण एलान करते हुए कहा कि इटखोरी महोत्सव के तर्ज पर रजरप्पा महोत्सव की शुरुआत की जायेगी, जो इसी वर्ष नवरात्र से शुरू होगा.
रामगढ़ राज्य का सबसे विकसित जिला होगा: चंद्रप्रकाश चौधरी
झारखंड सरकार के पेयजल एवं स्वच्छता मंत्री चंद्रप्रकाश चौधरी ने कहा कि रामगढ़ राज्य का 24वां जिला है, लेकिन यह विकास की राह पर गतिशील है. आनेवाले पांच वर्षों में राज्य सबसे ऊंचाई पर होगा. क्षेत्र के लोगों को यह विश्वास दिलाता हूं कि रामगढ़ राज्य का आदर्श जिला बनेगा. उन्होंने कहा कि रामगढ़ में कोर्ट भवन का जल्द उदघाटन किया जायेगा.
महिला इंजीनियरिंग कॉलेज का शिलान्यास भी जल्द ही किया जायेगा. 30 वर्षों से लंबित पड़ी भैरवी जलाशय योजना को इस वर्ष पूरा कर क्षेत्र की जनता को समर्पित कर दिया जायेगा. इस इलाके में इतने काम होने हैं कि जल्द ही उदघाटन व शिलान्यास के लिए मुख्यमंत्री को यहां बार-बार आना पड़ेगा. रामगढ़ राज्य में सबसे ऊंचाई पर जाने वाला जिला होगा.
Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel