24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सत्संग से मिलता है परम सुख : अशोक

23बीएचयू-8-आसन पर बैठे शाखा मुखी.भुरकुंडा. संत निरंकारी मंडल, दिल्ली की भुरकुंडा शाखा के तत्वावधान में सौंदा डी में खुला सत्संग का आयोजन किया गया. इसकी अध्यक्षता शाखा मुखी अशोक कुमार चौहान ने की. कार्यक्रम की शुरुआत परम पिता परमात्मा कण-कण तेरा वास भजन से की गयी. मौके पर महात्मा व बहनों ने अपने-अपने भजन व […]

23बीएचयू-8-आसन पर बैठे शाखा मुखी.भुरकुंडा. संत निरंकारी मंडल, दिल्ली की भुरकुंडा शाखा के तत्वावधान में सौंदा डी में खुला सत्संग का आयोजन किया गया. इसकी अध्यक्षता शाखा मुखी अशोक कुमार चौहान ने की. कार्यक्रम की शुरुआत परम पिता परमात्मा कण-कण तेरा वास भजन से की गयी. मौके पर महात्मा व बहनों ने अपने-अपने भजन व विचारों के माध्यम से सद गुरु बाबा हरदेव सिंह जी महाराज के विचारों को आत्मसात करने का संदेश दिया. शाखा मुखी श्री चौहान ने कहा कि परम सुख की प्राप्ति सत्संग के माध्यम से ही हो सकती है. उन्होंने लोगों से जुलाई माह में आयोजित रक्तदान शिविर में बढ़-चढ़ कर हिस्सा लेने का आह्वान किया. सत्संग को सफल बनाने में मुखिया उपेंद्र शर्मा, प्रदीप रजक, संतोष रजक, महावीर, कुणाल चौहान, अनिल राणा, संतोष कुमार, अमन कुमार, वकील राणा, बालेश्वर करमाली, चेतलाल नायक, कारू विश्वकर्मा, काश्मीर सिंह सहित पुष्पा चौहान, रानी कौर, मुकुनलता देवी, सोनाली, नेहा, वीणा, लालमुनी, नगीना, रोमा, मालती, शकुंतला, सावित्री, गांगो, राज कुमारी, मीना आदि का योगदान रहा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें