Advertisement
हाथियों के भय से रतजगा कर रहे हैं ग्रामीण
उरीमारी : छह माह के बाद पुन: हाथियों का झुंड उरीमारी के बॉर्डर पर पहुंच गया है. शुक्रवार देर रात 18 हाथियों के झुंड में से पांच हाथी उरीमारी अफसर कॉलोनी के नीचे दामोदर नद को पार कर उरीमारी क्षेत्र में घुसे. लेकिन क्षेत्र के लोग दामोदर नद के किनारे पहुंच गये. मशाल व पटाखे […]
उरीमारी : छह माह के बाद पुन: हाथियों का झुंड उरीमारी के बॉर्डर पर पहुंच गया है. शुक्रवार देर रात 18 हाथियों के झुंड में से पांच हाथी उरीमारी अफसर कॉलोनी के नीचे दामोदर नद को पार कर उरीमारी क्षेत्र में घुसे. लेकिन क्षेत्र के लोग दामोदर नद के किनारे पहुंच गये.
मशाल व पटाखे जला कर पुन: हाथियों को डीजल कॉलोनी क्षेत्र के जंगल में खदेड़ दिया गया. शनिवार शाम तक हाथियों का यह झुंड उरीमारी दामोदर नद की दूसरी ओर तरफ पतरातू डीजल कॉलोनी से सटे जंगल में डेरा डाले हुए था. उरीमारी क्षेत्र के ग्रामीण शुक्रवार देर रात एक बजे तक मशाल, पटाखा के साथ नदी के किनारे डटे रहे, ताकि हाथियों के प्रवेश को रोका जा सके.
पतरातू प्रखंड क्षेत्र के पालू, डीजल कॉलोनी क्षेत्र के ग्रामीण अपने क्षेत्र से हाथियों के झुंड को उरीमारी बड़कागांव क्षेत्र में परंपरागत तरीकों से खदेड़ने में जुटे हैं. जबकि उरीमारी क्षेत्र के ग्रामीण इन हाथियों को अपने क्षेत्र में प्रवेश करने से रोकने के लिए डटे हुए हैं. शनिवार रात को भी ग्रामीण नदी किनारे अपनी तैयारी के साथ जमे हुए थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement