महिलाओं ने झारखंड उत्खनन परियोजना का कार्य ठप कराया
अधिकारियों को बनाया बंधक
घाटोटांड़ : सीसीएल झारखंड उत्खनन परियोजना के कोल स्टॉक सहित खदान में घुस कर कोयला चोरी कर रही सैकड़ों महिलाओं को सुरक्षाकर्मियों ने खदेड़ा. इस दौरान दो महिलाएं गिर कर गंभीर रूप से घायल हो गयीं. महिलाओं द्वारा किये गये पथराव में एक सुरक्षाकर्मी घायल हो गया. वहीं, दूसरी ओर सुरक्षाकर्मियों द्वारा कोयला चोरी करने के लिए माइंस में घुसी महिलाओं को कोयला चोरी करने से रोकने व वहां से खदेड़ने के विरोध में सैकड़ों महिलाएं गोलबंद हो कर परियोजना के सुरक्षा प्रभारी रवींद्र राम के आवास पर मंगलवार की सुबह धावा बोल दिया. गाली गलौज करते हुए उनके आवास पर रोड़ेबाजी की.
स्थानीय पुलिस कैंप के जवानों सहित स्थानीय लोगों के समझाने के बाद महिलाएं वापस लौट गयीं. सीतू महतो की पत्नी आर देवी को अधिक चोट आयी है. उसका इलाज रांची (रिम्स) में चल रहा है. महेश महतो की पत्नी भी गंभीर रूप से घायल हुई है. इधर, महिलाओं द्वारा किये गये पथराव से चरही से आये होम गार्ड के जवान राजेंद्र सिंह का सिर फट गया. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
