गिद्दी (हजारीबाग). जनवितरण प्रणाली दुकान से सभी कार्डधारियों को इस बार जून माह में जून, जुलाई व अगस्त माह का राशन एक साथ मिलेगा. डाड़ी प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी देवेंद्र कुमार ने बताया कि जून व जुलाई माह के लिए 31 मई तक जनवितरण प्रणाली दुकान में राशन पहुंचा दिया जायेगा. अगस्त माह के लिए एक जून से 15 जून तक सभी जनवितरण प्रणाली दुकान में राशन उपलब्ध करा दिया जायेगा. जून माह में सभी कार्डधारियों को तीन माह का अनाज दिया जायेगा. उन्होंने कहा कि जनवितरण प्रणाली के दुकानदारों द्वारा जून व जुलाई माह का राशन एक जून से 15 जून तक तथा अगस्त माह का राशन 16 जून से 30 जून के बीच सभी कार्डधारियों को वितरण करने का निर्देश दिया गया है. तीन माह के लिए अनाज वितरण के लिए इ-पॉश मशीन के माध्यम से सभी माह के लिए अलग-अलग पर्ची निर्गत की जायेगी. लाभुकों को जिस माह के लिए अनाज दिया जायेगा, उन्हें उसी माह के लिए लाभुकों का अंगूठा का बायोमेट्रिक लिया जायेगा. इस संबंध में सभी डीलरों को निर्देश दे दिया गया है. उन्होंने कार्डधारियों से निर्धारित तिथि के अंदर ही राशन उठाव करने अपील की है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है