रामगढ़ : पंजाब रेजिमेंटल सेंटर, रामगढ़ में बुधवार को कसम परेड का आयोजन सेंटर के किलाहरी ड्रिल स्क्वायर में किया गया. मुख्य अतिथि पंजाब रेजिमेंटल सेंटर के कमांडेंट ब्रिगेडियर अनिल पांडेय थे. कसम परेड से पूर्व ब्रिगेडियर अनिल पांडेय ने परेड का निरीक्षण किया.
सेंटर के धर्मगुरुओं ने 129 नवप्रशिक्षित रंगरूटों को देश सेवा की कसम खिलायी. शपथ ग्रहण के बाद नव प्रशिक्षित जवानों ने परेड किया. परेड की सलामी ब्रिगेडियर अनिल पांडेय ने ली.
मौके पर कर्नल विकास वर्मा, लेफ्टिनेंट कर्नल एसबीएल राय, लेफ्टिनेंट कर्नल एनएच गुलेरिया, लेफ्टिनेंट कर्नल सौरभ कलगांवकर, लेफ्टिनेंट कर्नल लखमिंदर सिंह, मेजर अभिषेक परमार, मेजर केएस कांगो, मेजर राहुल सिंह, कैप्टन डीएस चौहान, कैप्टन प्रदीप कुमार समेत सैन्य अधिकार, जेसिओज, एनसीओज व उनके परिजन मौजूद थे.
सैनिक का दर्जा हासिल करना गर्व की बात : ब्रिगेडियर अनिल पांडेय ने कहा कि आज आप अपना प्रशिक्षण पूरा कर देश के प्राचीनतम रेजिमेंट के सिपाही का दर्जा हासिल कर रेजिमेंट के अंग बन गये हैं. यह गर्व की बात है. ब्रिगेडियर पांडेय ने जवानों से देश व रेजिमेंट की आन–बान व शान के लिए कार्य करने की अपील की.