Advertisement
होटल में दो युवती से रेप, एक की गयी जान, दूसरी पहुंची थाना
चितरपुर (रामगढ़) : चितरपुर स्थित वसुंधरा वाटिका होटल के मालिक पर वहां काम करनेवाली बोकारो की युवती ने शारीरिक शोषण का आरोप लगाया है. गैंग रेप के कारण उसकी सहेली की मौत होने का भी खुलासा किया है. रजरप्पा पुलिस को दिये आवेदन व बयान में कहा है कि वह पिछले चार माह से होटल […]
चितरपुर (रामगढ़) : चितरपुर स्थित वसुंधरा वाटिका होटल के मालिक पर वहां काम करनेवाली बोकारो की युवती ने शारीरिक शोषण का आरोप लगाया है. गैंग रेप के कारण उसकी सहेली की मौत होने का भी खुलासा किया है. रजरप्पा पुलिस को दिये आवेदन व बयान में कहा है कि वह पिछले चार माह से होटल में झाड़ू-पोछा का काम करती थी.
काम शुरू करने के पांच-छह दिन बाद ही होटल मालिक दिलीप साहू ने उसका शारीरिक शोषण शुरू कर दिया. चार माह में 10-12 बार उसके साथ दुष्कर्म किया. ग्राहक सेवा के लिए भी उसे मजबूर किया गया. 15 दिसंबर 2014 की रात आठ बजे वह और उसकी सहेली सोयी थी. होटल मालिक दो आदमी के साथ आये और उन दोनों के साथ सामूहिक दुष्कर्म किया. सहेली को तेज रक्त स्नव होने लगा, तो अगले दिन होटल मालिक दिलीप उसे मातृका सेवा सदन, मुरूबंदा ले गये.
डॉक्टर की सलाह पर उसे रिम्स ले जाया गया. वहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया, तो साथ गये लोग शव छोड़ कर भाग गये. 16 घंटे तक उसका शव वहीं पड़ा हुआ था. इस संदर्भ में बरियातू थाने में मामला भी दर्ज है. दूसरे दिन होटल मालिक ने बताया कि उसकी सहेली की मौत हो चुकी है. इस बीच दुष्कर्म की घटना को लेकर सोमवार को पीड़िता के साथ बड़ी संख्या में समाज के लोग थाना पहुंचे और आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की मांग की.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement