रामगढ़ : अखिल भारतीय मारवाड़ी युवा मंच रामगढ़ कैंट शाखा के तत्वावधान में मंगलवार को झंडा चौक के देना बैंक के निकट नि:शुल्क कैंसर जांच शिविर का आयोजन किया गया. जांच शिविर में लगभग 150 लोगों की नि:शुल्क जांच की गयी. शिविर का उदघाटन समाजसेवी कमल बगड़िया, डा अभिषेक अग्रवाल, डा निधी व मंच के रामगढ़ शाखा के संस्थापक अध्यक्ष गोविंद मेवाड़ ने सामूहिक रूप से किया.
Advertisement
नि:शुल्क कैंसर जांच शिविर में 150 लोगों की हुई जांच
रामगढ़ : अखिल भारतीय मारवाड़ी युवा मंच रामगढ़ कैंट शाखा के तत्वावधान में मंगलवार को झंडा चौक के देना बैंक के निकट नि:शुल्क कैंसर जांच शिविर का आयोजन किया गया. जांच शिविर में लगभग 150 लोगों की नि:शुल्क जांच की गयी. शिविर का उदघाटन समाजसेवी कमल बगड़िया, डा अभिषेक अग्रवाल, डा निधी व मंच के […]
शिविर में रजिस्ट्रेशन के बाद जांच की प्रक्रिया प्रारंभ की गयी. जांच के क्रम में रक्त जांच, रक्तचाप, पीपी, एक्सरे आदि किया गया. मंच के अध्यक्ष राकेश अग्रवाल व कार्यक्रम संयोजक राहुल शर्मा ने बताया कि कैंसर डिटेक्शन वैन द्वारा पूरे भारत में कैंसर जांच शिविर सह जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है. पूरे देश में शिविर लगा कर लगभग डेढ़ लाख लोगों की जांच की गयी है. इनमें से पांच हजार लागों में प्रथम स्टेज के कैंसर की पहचान की गयी है.
शिविर में डिटेक्शन वैन के साथ आये पांच तकनीशियनों के दल ने लोगों की जांच की. कार्यक्रम को सफल बनाने में ऋषभ अग्रवाल, अमित अग्रवाल, लोकश बगड़िया, अरुण बगड़िया, शरद चौधरी, रचित अग्रवाल, अशीष महेश्वरी, वरुण बगड़िया आदि ने सराहनीय योगदान दिया. मौके पर सुरेश बगड़िया, पंकज अग्रवाल, निलिंद अग्रवाल, नीरज प्रताप सिंह, नरेश अग्रवाल, उज्वल बेरलिया, मीना बगड़िया, निधी चौधरी, बद्रीलाल मोर समेत शहर के गणमान्य लोग मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement