10.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

केके तिवारी गुट को मिली इंटक में मान्यता

भदानीनगर : वर्षों से लड़ाई लड़ रहे केके तिवारी गुट को अंतत: 22 जनवरी को इंटक में मान्यता मिल गयी. श्री तिवारी को इंटक महामंत्री के रूप में श्रम मंत्रालय द्वारा बुलावा आने के बाद यह साबित हो गया है कि असली में इंटक का स्वामित्व श्री तिवारी गुट के पास है. यह बातें राष्ट्रीय […]

भदानीनगर : वर्षों से लड़ाई लड़ रहे केके तिवारी गुट को अंतत: 22 जनवरी को इंटक में मान्यता मिल गयी. श्री तिवारी को इंटक महामंत्री के रूप में श्रम मंत्रालय द्वारा बुलावा आने के बाद यह साबित हो गया है कि असली में इंटक का स्वामित्व श्री तिवारी गुट के पास है. यह बातें राष्ट्रीय कोलियरी मजदूर यूनियन के राष्ट्रीय महामंत्री रामेश्वर सिंह फौजी ने पटेल नगर बाबा टिंबर में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में कही.

कहा कि श्री तिवारी के पहले डॉ संजीव रेड्डी ने इंटक महासंघ को छोड़ कर फर्जी तरीके से यूनियन के रूप में रजिस्ट्रेशन करा लिया था. जिसका रजिस्ट्रेशन नंबर 5098 था. श्री फौजी ने कहा कि जल्द ही राष्ट्रीय स्तर पर इंटक में बहुत बड़ा बदलाव होगा. मौजूदा समय में यूनियन की शाखा से लेकर केंद्रीय कमेटी को भंग कर दिया गया है.
नये सिरे से गठन के लिए प्रक्रिया जारी है. श्री फौजी ने कहा कि मजदूरों की मूलभूत सुविधाओं जैसे व्यवस्थित आवास, बच्चों की शिक्षा, स्वास्थ्य के साथ-साथ मजदूरों को समयानुसार सम्मानजनक हक दिलाने का कार्य हमारी यूनियन करेगी. मजदूरों को मिलने वाले पावना टीए, डीए, एलटीसी, एलएलटीसी, मेडिकल बिल, सीएमपीएफ में घूसखोरी करने वाले अधिकारी व कर्मचारियों के खिलाफ यूनियन द्वारा कार्रवाई की जायेगी.
उन्होंने कहा कि हमारी यूनियन फिर से मजदूर मसीहा स्व विंदेश्वरी दुबे के सपनों को साकार करने का कार्य करेगी. प्रेस कॉन्फ्रेंस में क्षेत्रीय अध्यक्ष सूरज शर्मा, सचिव सुरेंद्र राम, अरगड्डा के क्षेत्रीय सचिव संजय बख्शी, एनके सिंह उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें