15.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियन के आह्वान पर बैंक का काम हुआ ठप

रामगढ़ : यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियन के आह्वान पर आयोजित बैंक कर्मियों की दो दिवसीय हड़ताल के पहले दिन रामगढ़ शहर समेत जिला के सभी बैंकों की सभी शाखाओं में कामकाज ठप रहा. शनिवार को भी बैंकों में हड़ताल रहेगी. फोरम ने वेतन पुनरीक्षण करते हुए 20 प्रतिशत की वेतन वृद्धि, बैंकों में पांच […]

रामगढ़ : यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियन के आह्वान पर आयोजित बैंक कर्मियों की दो दिवसीय हड़ताल के पहले दिन रामगढ़ शहर समेत जिला के सभी बैंकों की सभी शाखाओं में कामकाज ठप रहा. शनिवार को भी बैंकों में हड़ताल रहेगी. फोरम ने वेतन पुनरीक्षण करते हुए 20 प्रतिशत की वेतन वृद्धि, बैंकों में पांच दिवसीय कार्य दिवस, नयी पेंशन नीति को हटाने तथा पेंशन को अपडेट करने की मांगों को लेकर दो दिनों की हड़ताल का आह्वान किया था.

रामगढ़ में भारतीय स्टेट बैंक की मेन रोड स्थित शाखा के समक्ष बैंक कर्मियों ने नारेबाजी की. हड़ताल से जिले भर में करोड़ों का व्यवसाय प्रभावित रहा. लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ा.

मौके पर एजीएस एसबीआइ एसए हेड क्वार्टर मंजीत साहनी, जोनल सचिव भरत साहू, शशि भूषण, एसके रजक, राजेश सहाय, राजेंद्र प्रसाद, आरपी राणा, नागेश्वर राम, संतोष कुमार, सेंट्रल बैंक के अशोक राय, यूनाइटेड बैंक के बंशी साहू व मदन कुमार सिंह, बैंक ऑफ इंडिया के संजय, परशुराम सिंह, अंकित कुमार दुबे, अंकिता, रोमी सिंह व सुनीता कुमारी, एसबीआइ की इंदु कुमारी, विश्वनाथ सिंह मौजूद थे.

गिद्दी (हजारीबाग). वेतन वृद्धि सहित 12 सूत्री मांगों को लेकर गिद्दी के बैंककर्मी शुक्रवार को हड़ताल पर रहे. क्षेत्र की सभी शाखाअों में काम काज पूरी तरह से बंद रहा. बैंक में ताले लटके रहे. क्षेत्र के बैंककर्मियों ने कहा कि वेतन में कम से कम 20 प्रतिशत वृद्धि सहित 12 सूत्री मांगों को लेकर यह देशव्यापी हड़ताल है. हड़ताल एक फरवरी को भी रहेगी. बैंककर्मियों ने कहा कि हमलोग एकजुट हैं और क्षेत्र में हड़ताल पूरी तरह से सफल रही है.
चितरपुर/गोला. 12 सूत्री मांगों को लेकर शुक्रवार से बैंककर्मी दो दिवसीय हड़ताल पर हैं. चितरपुर, दुलमी, गोला, लारी व रजरप्पा प्रोजेक्ट क्षेत्र के बैंक ऑफ इंडिया, स्टेट बैंक ऑफ इंडिया, पंजाब नेशनल बैंक सहित विभिन्न बैंकों में ताले लटके रहे. कई जगह बैंकों के बाहर कर्मचारियों ने प्रदर्शन भी किया. राशि लेन-देन करने पहुंचे लोगों को वापस लौटना पड़ा. शुक्रवार व शनिवार को बैंककर्मी दो दिन हड़ताल पर रहेंगे. तीसरे दिन रविवार को छुट्टी है. अब सोमवार को ही बैंक खुलेंगे. लोगों को तीन दिनों तक परेशानी होगी.
घाटोटांड़. लंबित वेतन वृद्धि सहित अन्य मांगों को लेकर 31 जनवरी से सभी सरकारी बैंककर्मी हड़ताल पर रहे. बैंक हड़ताल के कारण ग्राहकों को काफी परेशानी हुई. बैंक का काम ठप हो गया था. वेस्ट बोकारो व केदला, झारखंड के एसबीआइ व बैंक ऑफ इंडिया के सभी ब्रांच बंद रहे. एसबीआइ घाटोटांड़ शाखा के बैंक कर्मियों ने कहा कि बैंक कर्मचारी नवंबर 2017 से मांग कर रहे हैं. मांगें पूरी नहीं होने पर 11 से 13 मार्च 2020 व एक अप्रैल 2020 से अनिश्चितकालीन हड़ताल होगी.
भुरकुंडा/उरीमारी. बैंकों में दो दिवसीय हड़ताल के कारण भुरकुंडा, बासल, उरीमारी, सयाल में शुक्रवार को विभिन्न बैंक की शाखाएं बंद रही. इससे ग्राहक परेशान रहें. बैंकों की हड़ताल का स्थानीय बाजार के कारोबार पर भी असर पड़ा. व्यवसायी अपनी रोजमर्रा के बैंकिंग कार्यों को पूरा नहीं कर सके. बताया गया कि शनिवार को भी हड़ताल जारी रहेगा. इसके अलावा रविवार को साप्ताहिक छुट्टी रहेगी. ऐसे में बैंकिंग कार्य के लिए ग्राहकों को अब सोमवार का इंतजार करना पड़ेगा.
Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel