– वाहनों के परखच्चे उड़े, सड़क जाम से परेशान रहे यात्री
– ट्रक ने टरबो, टाटा मैजिक, वैगानर व केटीएम बाइक को मारी टक्कर
– टाटा मैजिक के चालक व केटीएम बाइक सवार की घटनास्थल पर ही मौत
रजरप्पा/दुलमी : गोला-चारु पथ के कुल्ही केझिया घाटी में सोमवार देर शाम पांच वाहनों की टक्कर हो गयी. जिससे घटनास्थल पर ही दो लोगों की मौत हो गयी. जबकि एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. बताया जाता है कि एक ट्रक रांची से बोकारो की ओर जा रही थी. इस बीच विपरित दिशा से आ रही टरबो वाहन के साथ टक्कर हो गयी. जिससे टरबो वाहन क्षतिग्रस्त होकर पलट गया और इसके चारों चक्का ऊपर हो गया.
वहीं घटना के बाद ट्रक असंतुलित होकर रांची की ओर जा रही टाटा मैजिक, वैगन-आर कार (जेएच09वाई-9358), केटीएम बाइक (जेएच09एएम-5640) को अपनी चपेट में ले लिया. जिससे टाटा मैजिक चालक विद्या नगर रांची निवासी प्रदीप कुमार (25 वर्ष) एवं केटीएम बाइक सवार सेक्टर नौ रानी पोखर बोकारो निवासी प्रवीण कुमार (30 वर्ष) की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. जबकि प्रवीण के साथ बाइक पर पीछे बैठा एक अन्य युवक गंभीर रूप से घायल हो गया.
वहीं कई लोगों को हल्की चोटें आयी है. घटना के बाद यहां बड़ी संख्या में लोगों की भीड़ जुट गयी. उधर घटना की सूचना मिलने के बाद रजरप्पा थाना के एएसआई श्याम बाबू साह, भूपेंद्र सिंह सदलबल पहुंचे और समाजसेवी सुधीर मंगलेश, उत्तम कुमार सहित कई स्थानीय लोगों की मदद से वाहनों में फंसे लोगों को बाहर निकाला और घायल को इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया.
उधर घटना के बाद यहां सड़क जाम की स्थिति उत्पन्न हो गयी. जिससे दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार लग गयी. जिस कारण वाहनों में बैठे यात्रियों को काफी परेशानी हुई. घटना के लगभग डेढ़ घंटे बाद पुलिस व स्थानीय लोगों की कड़ी मशक्कत के बाद सड़क जाम को हटाया जा सका.