सिख रेजिमेंट के कर्नल ऑफ दि रेजिमेंट को दी गयी विदाई
Advertisement
रेजिमेंट के युद्ध स्मारक पर शहीदों को दी गयी श्रद्धांजलि
सिख रेजिमेंट के कर्नल ऑफ दि रेजिमेंट को दी गयी विदाई रामगढ़ : सिख रेजिमेंटल सेटर, रामगढ़ में शनिवार को विदाई समारोह का आयोजन किया गया. विदाई समारोह में रेजिमेंट के कर्नल ऑफ दि रेजिमेंट लेफ्टिनेंट जनरल संजय कुमार झा (परम विशिष्ट सेवा मेडल, अति विशिष्ट सेवा मेडल, युद्ध सेवा मेडल, सेना मेडल) के सेवानिवृत्त […]
रामगढ़ : सिख रेजिमेंटल सेटर, रामगढ़ में शनिवार को विदाई समारोह का आयोजन किया गया. विदाई समारोह में रेजिमेंट के कर्नल ऑफ दि रेजिमेंट लेफ्टिनेंट जनरल संजय कुमार झा (परम विशिष्ट सेवा मेडल, अति विशिष्ट सेवा मेडल, युद्ध सेवा मेडल, सेना मेडल) के सेवानिवृत्त होने पर विदाई दी गयी. लेफ्टिनेंट जनरल झा अपने सैन्य सेवा के 40 वर्ष पूरा करने के बाद जनवरी में सेवानिवृत्त हो रहे हैं. उन्होंने वर्ष 2015 में कर्नल ऑफ दि रेजिमेंट का पदभार संभाला था.
विदाई के मौके पर आयोजित कार्यक्रम प्रारंभ होने से पूर्व लेफ्टिनेंट जनरल झा ने रेजिमेंट के युद्ध स्मारक पर शहीदों को पुष्प चक्र अर्पित कर श्रद्धांजलि दी. इसके बाद विशेष सैनिक सम्मेलन का आयोजन किया गया. विशेष सैनिक सम्मेलन में लेफ्टिनेंट जनरल झा ने सभी सिख बटालियन व विभागों से मिले सहयोग के लिए आभार व्यक्त किया.
उन्होंने सिख रेजिमेंट के गौरवशाली इतिहास का भी स्मरण किया. सेना को भविष्य की चुनौतियों के लिए सदैव तैयार रहने को कहा. मौके पर सेंटर के गुरुद्वारा साहिब में प्रार्थना सभा हुई. इसमें उन्हें सरोपा प्रदान कर विदाई दी गयी. शाम में सेंटर में सांस्कृतिक कार्यक्रम व बड़ा खाना का आयोजन कर उन्हें विदाई दी गयी. माैके पर सेंटर के कमांडेंट, सैन्य अधिकारी, जवान व उनके परिजन मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement