30.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

28718 मतों से विजयी हुई ममता देवी

रामगढ़ : 23 रामगढ़ विधान सभा क्षेत्र से कांग्रेस की ममता देवी 28718 वोट के अंतर से बड़ी जीत हासिल कर लंबे समय के बाद कांग्रेस का परचम रामगढ़ में लहराया है. ममता देवी को 99944 मत हासिल कर विजयश्री हासिल किया. उनके निकटतम प्रतिद्वंदी आजसू की सुनीता चौधरी को 71226 मत प्राप्त किये. तीसरे […]

रामगढ़ : 23 रामगढ़ विधान सभा क्षेत्र से कांग्रेस की ममता देवी 28718 वोट के अंतर से बड़ी जीत हासिल कर लंबे समय के बाद कांग्रेस का परचम रामगढ़ में लहराया है. ममता देवी को 99944 मत हासिल कर विजयश्री हासिल किया. उनके निकटतम प्रतिद्वंदी आजसू की सुनीता चौधरी को 71226 मत प्राप्त किये.

तीसरे स्थान पर रहे भाजपा के रणंजय कुमार उर्फ कुंटू बाबू को 31874 मत हासिल किया. साथ ही झाविमो के आरिफ अहमद कुरैशी को 801 वोट, भाकपा के खुर्शीद अहमद कुरैशी उर्फ आजाद सिंह को 2084, बसपा के मो माइनुद्दीन अहमद 1184, शिव सेन के अभिषेक कुमार सिन्हा उर्फ लाल को 1002 वोट, आंबेडकर रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया के अमित कुमार को 886 वोट, झामुमो उलगुलान के अर्जुन राम को 571 वोट, भारतीय आजाद सेना की जोया परवीन को 398 वोट, हिंदू समाज पार्टी के दीपक सिसोदिया को 1089 वोट, लोजपा के मो नइम को 507 वोट, राष्ट्र जन संभावना पार्टी के संदीप कुमार को 717 वोट, जदयू के सुदित कुमार सिंह को 1813 वोट, भाकपा माले के हीरालाल महतो को 936 वोट, निर्दलीय अजीत कुमार उर्फ बबलू कुशवाहा को 3271, तुलेश्वर कुमार पासवान को 394 वोट, धर्मेंद्र प्रसाद को 191 वोट, नागेश्वर साव को 1152 वोट, नेपाल विश्वकर्मा को 297 वोट, प्रदीप कुमार को 735 वोट, फारुक अंसारी को 655 वोट, बिट्टू कुमार महतो उर्फ युवा टाइगर को 315 वोट, महेश कुमार महतो को 418 वोट, सुबो देवी को 255 वोट तथा नोटा को 862 मत प्राप्त हुए. विजयी होने के बाद रामगढ़ के निर्वाची पदाधिकारी अनंत कुमार ने ममता देवी को विजयी होने का प्रमाण पत्र प्रदान किया. मौके पर सामान्य पर्यवेक्षक एई रहाटे, उपायुक्त संदीप सिंह भी मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें