रामगढ़ : मतदान समाप्त होने के बाद शुक्रवार को भाजपा प्रत्याशी रणंजय कुमार उर्फ कुंटू बाबू काफी हल्के मूड में नजर आये. चुनाव प्रचार की थकावट के बाद आज भाजपा प्रत्याशी की दिनचर्या सामान्य रही.
सुबह उठने के बाद उन्होंने सामान्य ढंग से पूजा की. परिवार के लोगों के साथ नाश्ता करने व उनके साथ बातचीत की. तब तक भाजपा कार्यकर्ता उनके आवास पर जुट गये थे. कुंटू बाबू कार्यकर्ताओं से मिले आैर उनके साथ बातचीत की. भाजपा उम्मीदवार कार्यकर्ताओं से मिले आैर उनसे मतदान की समीक्षा की. भाजपा उम्मीदवार ने पूरा दिन घर में ही बिताया.