रामगढ़ : रामगढ़ में 15 वर्षों के वनवास के बाद भाजपा आप लोगों के बीच में आयी है और अपना उम्मीदवार जनता के बीच में आया है. रामगढ़ में विधानसभा क्षेत्र में रामराज्य की स्थापना के लिए भाजपा उम्मीदवार रणंजय कुमार उर्फ कुंटू बाबू को विजयी बनायें. उन्होंने कहा कि झारखंड राज्य की स्थापना पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी ने की थी. झारखंड राज्य निर्माण के बाद महामिलावटी गठबंधन ने कोड़ा जैसे निर्दलीय को मुख्यमंत्री बना कर झारखंड को लूटने का कार्य किया था. उन्होंने कहा कि तीन वर्ष के अंदर प्रधानमंत्री का यह संकल्प है कि कोई भी व्यक्ति झोपड़ी में नहीं रहे. सबको पक्का मकान उपलब्ध हो.
झारखंड बहुत पवित्र नाम है : शैलेंद्र महतो
पूर्व सांसद शैलेंद्र महतो ने कहा कि झारखंड बहुत पवित्र नाम है. इसका उल्लेख पुराणों व कबीर की वाणी में है. विभिन्न दलों की सरकार ने झारखंड को लूट कर झारखंड का नाम बदनाम किया है. श्री महतो ने झारखंड के विकास के लिए भाजपा को वोट देने को कहा. मौके पर बिहार के कृषि मंत्री प्रेम कुमार, प्रत्याशी रणंजय कुमार उर्फ कुंटू बाबू, चंद्रशेखर चौधरी, रंजीत पांडेय ने भी विचार रखे.