पतरातू : 108 एंबुलेंस के चालक के साथ मारपीट की घटना प्रकाश में आयी है. इस मामले में एंबुलेंस चालक ने पतरातू थाना में लिखित शिकायत कर कार्रवाई की गुहार लगायी है. लिखित शिकायत में 108 एंबुलेंस चालक विकास कुमार (गांव अंचरवारी थाना रजौली, नवादा) ने बताया कि वह उप प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र लपंगा के अंतर्गत 108 एंबुलेंस सेवा में कार्यरत है.
मंगलवार को वह लावाडीह गांव से मरीज को लेकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पतरातू पहुंचा. अस्पताल में मरीज को भर्ती कर वापस लौट रहा था. बताया कि सोमवार की रात को करीब 12 बजे मरीज लाने के क्रम में उक्त युवक ने जान से मारने की धमकी भी दी थी. इधर, पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.