उरीमारी : सीसीएल बरका-सयाल एरिया के सेफ्टी कमेटी सदस्यों ने शुक्रवार को उरीमारी परियोजना का निरीक्षण किया. निरीक्षण में उरीमारी ओपेन कास्ट, उरीमारी क्रशर, पोटंगा वर्कशॉप, बेस वर्कशॉप, व्यू टावर, सब स्टेशन, सौदा बी साइडिंग में सेफ्टी उपायों को देखा. कई बातों की तरफ प्रबंधन का ध्यान दिलाया.
महिलाओं के लिए उरीमारी परियोजना में शौचालय की व्यवस्था करने की भी बात कही. इसके अलावा पेयजल, लाइट, कर्मियों के लिए हेलमेट व माइनिंग शू, सौंदा बी साइडिंग में क्रशर में सुधार, साइडिंग में शेड निर्माण, गंदगी की सफाई, प्रदूषण पर नियंत्रण के लिए पानी का छिड़काव, ट्रांसपोर्टिंग वाहनों में तिरपाल ढंक कर कोयला ढुलाई करने, डंपर मशीन में एसी लगाने, खदानों पर प्राथमिक उपचार की व्यवस्था करने को कहा.
सदस्यों ने कहा कि सेफ्टी जैसे महत्वपूर्ण मुद्दों पर कई बार प्रबंधन को प्रस्ताव दिया गया, लेकिन फंड की कमी के कारण व्यवस्था दुरुस्त नहीं हो पा रही है. निरीक्षण के बाद उरीमारी कार्यालय में प्रबंधन व सुरक्षा कमेटी की बैठक हुई. इसमें प्रबंधन ने कहा कि कमेटी से मिले सुझावों पर अमल करते हुए उसे यथाशीघ्र लागू किया जायेगा. बताया गया कि कमेटी की बैठक 25 दिसंबर को होगी.
मौके पर महाप्रबंधक अजय सिंह, पीओ पीसी राय, स्टॉफ ऑफिसर टी मिश्रा, एसओसी एसएन बोहिदार, मैनेजर मिथिलेश कुमार, संजय कुमार, विजय प्रसाद, वीके सिन्हा, रामाशीष कुमार, एसपी राय, वीके सिंह, अशोक वशिष्ठ, सेफ्टी सदस्यों में पीडी सिंह, धीरेंद्र प्रसाद सिंह, भवानी शंकर प्रसाद, महेंद्र सिंह, अजीत सिन्हा, श्याम नंदन सिंह, आरके सिंह मौजूद थे.