24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दो युवक की माैत, सात लोग घायल

तोपा के रहनेवाले थे दोनों युवक, कॉलोनी में छाया मातम कुजू : कार्तिक पूर्णिमा पर प्रयागराज व वाराणसी से गंगा स्नान कर मंगलवार की रात वापस लौट रहे तोपा के दो युवक क्रमश: अविनाश कुमार सिंह (30 वर्ष) व सनोज सिंह (42 वर्ष) की मौत सड़क दुर्घटना में हो गयी. तोपा के शंकर प्रसाद मेहता, […]

तोपा के रहनेवाले थे दोनों युवक, कॉलोनी में छाया मातम

कुजू : कार्तिक पूर्णिमा पर प्रयागराज व वाराणसी से गंगा स्नान कर मंगलवार की रात वापस लौट रहे तोपा के दो युवक क्रमश: अविनाश कुमार सिंह (30 वर्ष) व सनोज सिंह (42 वर्ष) की मौत सड़क दुर्घटना में हो गयी. तोपा के शंकर प्रसाद मेहता, डालेश्वर प्रसाद उर्फ बीड़ी, अखिलेश राम, सच्चू प्रसाद, आशीष पाठक, तोयरा निवासी पिंटू महतो व कुजू निवासी मिथुन करमाली घायल हो गये. शंकर प्रसाद मेहता, मिथुन करमाली व डालेश्वर प्रसाद को गंभीर अवस्था में बनारस के अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
जानकारी के अनुसार, सभी लोग गंगा स्नान के लिए बोलेरो (जेएच01बीके-9724) से प्रयागराज व वाराणसी गये थे. सभी लोग स्नान कर घर लौट रहे थे. इसी दाैरान मंगलवार की रात करीब तीन बजे सासाराम थाना क्षेत्र के पास जीटी रोड में कुहासा के कारण बोलरो की टक्कर आगे खड़े गैस टैंकर (यूपी17टी-7058) से हो गयी. इसमें अविनाश कुमार सिंह (पिता लाल बदन सिंह) व सनोज सिंह (पिता राजदेव सिंह) की मौत घटनास्थल पर हो गयी. अन्य सभी सात लोग घायल हो गये.
घटना की खबर पाकर तोपा कॉलोनी क्षेत्र में मातम छा गया. जैसे ही शव उनके घर लाया गया, वैसे ही परिजन व कॉलोनी वासियों की आंखें नम हो गयी. लोग परिजनों को बार-बार हिम्मत दे रहे थे. सभी लोग घायलों के जल्द ठीक होने की ईश्वर से प्रार्थना कर रहे थे. मृतकों का अंतिम संस्कार रामगढ़ दामोदर के तट पर किया गया.
सनोज व अविनाश गाड़ी चला कर घर में करते थे मदद : सनोज मूल रूप से भोजपुर जिला के बड़की मुआप का रहनेवाला था. उसके पिता कुजू कोलियरी में नियुक्त थे. सनोज पिछले कई वर्षों से तोपा में रह कर बोलेरो चला कर परिवार का पालन करता था. सनोज अपने पीछे पत्नी व दो बच्चे, माता-पिता सहित परिवार छोड़ गया है. अविनाश भी चालक था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें