रामगढ़ :श्रीकृष्ण विद्या मंदिर रामगढ़ परिसर में क्रिएटिव पपेट थिएटर (ट्रस्ट) वाराणसी की ओर से मोहन से महात्मा तक कठपुतली नाटक का आयोजन किया गया. कठपुतली शो के माध्यम से बच्चों को गांधी जी के आदर्शों पर चलने की सीख देते हुए उनके जीवन से संबंधित कई झलकियां दिखायी गयी.
बच्चों को गांधी जी के आदर्शों को अपने जीवन में उतारने के लिए प्रेरित किया गया. बताया गया कि छात्र जीवन में सदा सत्य बोलना चाहिए. परीक्षा में नकल नहीं करनी चाहिए. स्वच्छता अभियान से जुड़ कर अपने आसपास एवं संपूर्ण समाज अथवा देश को स्वच्छ बनाने में आगे आना चाहिए. माैके पर बलराम सिंह, डॉ लियो सिंह, अबू अहमद, एसपी सिन्हा व जॉर्ज माइकल निस मौजूद थे.