डीएवी बरकाकाना की लड़कियों ने विद्यालय का मान बढ़ाया
बरकाकाना :डीएवी बरकाकाना में मंगलवार को स्कूल की दो छात्राओं की सफलता पर सम्मान समारोह का आयोजन किया. इसमें गायन, नृत्य व मॉडलिंग प्रतिभा खोज प्रतियोगिता नौ जुलाई को आयोजित की गयी. इसमें डीएवी बरकाकाना की छात्राओं को अलग-अलग श्रेणियों में चुना गया था. इसमें प्रियदर्शनी बोस का चयन गायन के लिए और पायल का चयन मॉडलिंग के लिए गया. ग्रैंड फिनाले चार अगस्त को रांची के कार्निवाल बैंक्वेट हॉल धुर्वा में होगा. पायल धर मिस टैलेंटेड व मिस झारखंड क्वीन 2019 सेकेंड रनर दो खिताब जीती.
प्रियदर्शनी बोस गायन में फर्स्ट रनर अप रहीं. दोनों छात्राओं को डीएवी पब्लिक स्कूल बरकाकाना सह सहायक क्षेत्रीय अधिकारी झारखंड जोन-डी की क्षेत्रीय अधिकारी प्राचार्या डॉ उर्मिला सिंह ने प्रार्थना सभा में सम्मानित किया. डॉ सिंह ने दोनों छात्राओं की सफलता से सभी छात्र-छात्राओं को प्रेरणा लेने की बात कही.
