रामगढ़ :मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव डॉ सुनील वर्णवाल ने मुख्यमंत्री जनसंवाद केंद्र से जुड़े मामलों की समीक्षा की. इसमें रामगढ़ के जनसंवाद के नोडल पदाधिकारी सह अपर समाहर्ता जुगनू मिंज व अन्य पदाधिकारियों ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से भाग लिया.
Advertisement
प्रधान सचिव ने की मामलों की समीक्षा
रामगढ़ :मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव डॉ सुनील वर्णवाल ने मुख्यमंत्री जनसंवाद केंद्र से जुड़े मामलों की समीक्षा की. इसमें रामगढ़ के जनसंवाद के नोडल पदाधिकारी सह अपर समाहर्ता जुगनू मिंज व अन्य पदाधिकारियों ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से भाग लिया. डॉ वर्णवाल ने कहा कि राज्य में किसानों को हर हाल में मुख्यमंत्री कृषि […]
डॉ वर्णवाल ने कहा कि राज्य में किसानों को हर हाल में मुख्यमंत्री कृषि आशीर्वाद योजना का लाभ मिलना चाहिए. इस योजना में लाभुकों का नाम जोड़ने या लापरवाही बरतने वाले अधिकारियों पर कड़ी कार्रवाई की जायेगी. उक्त समीक्षा बैठक में रामगढ़ से जुड़े 21 मामलों की भी समीक्षात्मक प्रतिवेदन को प्रस्तुत किया गया. डॉ वर्णवाल ने रामगढ़ में जनसंवाद के मामलों को समय सीमा के अंदर निष्पादित करने का निर्देश दिया है.
वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से हुए इस बैठक में रामगढ़ की ओर से नोडल पदाधिकारी जुगनू मिंज, जिला परिवहन पदाधिकारी केके राजहंस, डीएसपी मुख्यालय प्रकाश सोय, भू अर्जन पदाधिकारी गौरांग महतो, जिला शिक्षा अधीक्षक राजाराम शाह, जिला श्रम अधीक्षक रमेश प्रसाद सिंह एवं प्रखंडों के विकास पदाधिकारी मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement