बरकाकाना : जिला सहकारिता पदाधिकारी हजारीबाग के निर्देशानुसार प्रखंड सहकारिता प्रसार पदाधिकारी देवेंद्रनाथ पांडेय ने बुधवार को बरकाकाना ओपी पहुंच कर नियम से हट कर ओरेनियम बांटने के आरोप में पूर्व सचिव व कोषाध्यक्ष पर प्राथमिकी दर्ज करायी. प्राथमिकी सीसीएल कर्मचारी सहकारी साख सहयोग समिति नयानगर बरकाकाना के पूर्व अवैतनिक सचिव प्रदीप कुमार व पूर्व अवैतनिक कोषाध्यक्ष संजय शर्मा पर दर्ज करायी गयी.
बताया गया कि लेखा वर्ष 2008-15 के बीच ओरेनियम मद में सीसीएल कर्मचारी साख सहयोग समिति लिमिटेड के खाते से तीन लाख 80 हजार पांच सौ 39 रुपये का निकासी प्रावधानों के विपरीत पूर्व सचिव व कोषाध्यक्ष ने की थी. इस संबंध में जिला सहकारिता पदाधिकारी हजारीबाग व सहायक निबंधक हजारीबाग ने बार-बार स्मार पत्र देकर उक्त राशि को समिति के खातों में जमा करने का निर्देश दिया था, लेकिन उक्त राशि पूर्व सचिव व कोषाध्यक्ष ने जमा नहीं कराया.
लेखा वर्ष 2008-15 के अंकेक्षण प्रतिवेदन में भी ओरेनियम मद से राशि निकासी के गलत तरीके से होने की बात बतायी गयी है. इसके बाद पतरातू प्रखंड सहकारिता प्रसार पदाधिकारी ने बरकाकाना ओपी में पूर्व सचिव प्रदीप कुमार व कोषाध्यक्ष संजय शर्मा पर प्राथमिकी दर्ज करायी.