आंदोलन में भागादारी का निर्णय लिया गया
रामगढ़ : स्थानीय होटल अशोका में 15जुलाई को प्रदेश संगठन सचिव डॉ सुनील कुमार कश्यप की अध्यक्षता में बैठक हुयी. उसमें मुख्य रूप से वर्ष 2004 के बाद सरकारी सेवा में योगदान करनेवाले कर्मचारियों अधिकारियों के लिए एनपीएस के स्थान पर पुरानी पेंशन योजना के बहाली के लिए एनएमओपीएस नेशनल मूवमेंट फॉर ओल्ड पेंशन स्कीम के संघर्ष की जानकारी दी गयी. बताया कि संघर्ष समिति द्वारा मांगों को लेकर लगातार विरोध प्रदर्शन किया गया. इसमें काफी संख्या में कर्मचारी व अधिकारियों ने भाग लिया.
वर्तमान की पेंशन व्यवस्था शेयर बाजार के जोखिम पर निर्भर होने तथा न्यूनतम पेंशन की गारंटी नहीं होने के कारण कर्मचारियों में इसे लेकर आशंका व्याप्त है. बैठक में रामगढ़ जिला में 16 से 18 जुलाई तक राज्य के समस्त कर्मचारियों द्वारा काला बिल्ला लगाकर अपने दायित्वों का निर्वहन करने, 27 जुलाई को प्रखंड मुख्यालयों में पेंशन पर चिंतन कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा.
इसके बाद बीडीओ व प्रखंड प्रमुख को ज्ञापन सौंपने, 11 अगस्त को पेंशन पर समर्थन कार्यक्रम का आयोजन जिला में करने व 15 सितंबर को पेंशन मामले को लेकर मोरहाबादी मैदान रांची में सभा व रैली में भागीदारी का निर्णय लिया गया. बैठक में बलराम सिंह, आकाश, लोकेश कुमार, श्याम किशोर महतो, जतरू, लवकुश मेहता, अनुज खत्री, कुंजबिहारी चौबे, अरविंद कुमार, सीताराम साहू, राजदीप प्रसाद, मुकूल प्रसाद, बुद्धदेव मुंडा, सत्येंद्र कुमार रवि, बिनोद मुंडा, आलोक मित्रा, पमपम कुमार आदि मौजूद थे.