रजरप्पा : रजरप्पा पुलिस ने कोयला चोरी रोकने को लेकर बुधवार को छापामारी अभियान चलाया. इस क्रम में पुलिस ने बोरोबिंग गांव की ओर से अवैध कोयला ले जा रही दर्जनों साइकिलों को क्षतिग्रस्त कर दिया. कई साइकिलों की हवा निकाल दी. कई लोग कोयला लदी साइकिल को छोड़ कर भाग गये.
पुलिस इंस्पेक्टर विनोद कुमार मुर्मू के निर्देश पर यह अभियान चलाया गया. इसमें एएसआइ अखिलेश कुमार के नेतृत्व में विभिन्न जगहों में छापामारी कर साइकिल से कोयला ले जा रहे लोगों को खदेड़ा. दर्जनों साइकिलों को क्षतिग्रस्त कर कोयले को जब्त कर लिया. पुलिस इंस्पेक्टर ने बताया कि कोयला चोरी की सूचना मिलने पर यह अभियान चलाया गया.