21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

381 नव प्रशिक्षित जवानों ने देश सेवा करने की ली शपथ

रामगढ़ : सिख रेजिमेंटल सेंटर, रामगढ़ के ड्रिल स्क्वायर में सोमवार को कसम परेड का आयोजन किया गया. कसम परेड में कोर्स 91 के सेंटर से नव प्रशिक्षित 381 जवानों ने राष्ट्रीय ध्वज व पवित्र श्री गुरु ग्रंथ साहिब को साक्षी मान कर देश सेवा की शपथ ली. कसम परेड के मुख्य अतिथि सिख रेजिमेंटल […]

रामगढ़ : सिख रेजिमेंटल सेंटर, रामगढ़ के ड्रिल स्क्वायर में सोमवार को कसम परेड का आयोजन किया गया. कसम परेड में कोर्स 91 के सेंटर से नव प्रशिक्षित 381 जवानों ने राष्ट्रीय ध्वज व पवित्र श्री गुरु ग्रंथ साहिब को साक्षी मान कर देश सेवा की शपथ ली. कसम परेड के मुख्य अतिथि सिख रेजिमेंटल सेंटर के कमांडेंट ब्रिगेडियर राकेश रैना (विशिष्ट सेवा मेडल) ने नव प्रशिक्षित जवानों को भारतीय सेना का हिस्सा बनने पर बधाई दी. उन्होंने नव प्रशिक्षित जवानों व उनके माता पिता का मनोबल बढ़ाते हुए कहा कि अब वे लोग भारतीय सेना का अभिन्न अंग बन गये हैं. परेड के दंडपाल ने नव प्रशिक्षित जवानों को शपथ दिलायी.

मुख्य अतिथि ब्रिगेडियर राकेश रैना (विशिष्ट सेवा मेडल) ने खुली जिप्सी पर परेड का निरीक्षण किया. शपथ ग्रहण के बाद नव प्रशिक्षित जवानों ने परेड कर मुख्य अतिथि को सलामी दी. परेड का नेतृत्व जवान अमरेंद्र सिंह ने किया. सेंटर कमांडेंट, सैन्य अधिकारी, जेसिओ व जवानों ने सेंटर के युद्ध स्मारक पर फूल व माला चढ़ा कर शहीदों को श्रद्धा सुमन अर्पित किया.
उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले जवान पुरस्कृत : प्रशिक्षण के दौरान उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले जवानों को मुख्य अतिथि ब्रिगेडियर राकेश रैना ने पुरस्कृत किया. सिपाही लखविंदर सिंह को बेस्ट इन फिजिकल, सिपाही राजदीप सिंह को बेस्ट इन बायनट फाइटिंग, सिपाही अमरेंद्र सिंह को बेस्ट इन ड्रिल, सिपाही मनजिंदर सिंह को बेस्ट फायरर के लिए खन्ना मेडल, सिपाही हरजीत सिंह को ओवर ऑल सेकेंड बेस्ट रिक्रूट व सिपाही हरमनदीप सिंह को ओवर ऑल बेस्ट रिक्रूट का मेडल दिया गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें