रामगढ़ :बाइक से पेट्रोल लाने जा रहे रतवे के युवक की मौत सोमवार को करमा चौक के पास सड़क हादसे में हो गयी. विरोध में आक्रोशित ग्रामीणों ने फोरलेन सड़क को एक घंटे के लिए जाम कर दिया.
ग्रामीणों ने अधिकारियों से मृतक के आश्रितों को मुआवजा देने की मांग की. समझौते के बाद शव को उठाने दिया गया. मामला कुजू ओपी क्षेत्र का है. रतवे नीचे टोला निवासी डिलेश्वर महतो (45) बाइक से पेट्रोल लाने जा रहा था. इस दौरान करमा चौक के पास विपरीत दिशा से आ रहे बाइक सवार ने धक्का मार दिया. घटनास्थल पर ही डिलेश्वर की मौत हो गयी.