मगनपुर : गोला प्रखंड के बरियातू में लगाया गया विद्युत तार जर्जर हो गया है. जिस कारण तार टूटने की संभावना बढ़ गया है. बताया जाता है कि गांव में 10-12 वर्ष पहले विद्युत विभाग द्वारा खंभा व तार लगाया गया था. इसके बाद से इसकी मरम्मत नहीं की गयी. ग्रामीणों ने बताया कि जगह-जगह तार जमीन को छू रही है.
जिससे लोगों के जान पर खतरा मंडरा रहा है. ग्रामीणों द्वारा तार बदलने की मांग की गयी है. मांग करनेवालों में भागवत तिवारी, राकेश पांडे, सुधीर महतो, राजेश महतो, परमानंद पांडे, अनील पांडे, पिंटू सोनी, आनंद मिश्र ,चुनीराम महतो, मनोहर प्रजापति, मनोज महतो, कृपाल महतो, कृपासिंधु महतो, मोहित महतो, देवचरण महतो, धनेश्वर महतो, मानकी महतो, सुरेश महतो, अनील महतो, मुकेश महतो, देवानंद महतो, विनोद महतो आदि शामिल हैं.
