रामगढ़ : आजसू पार्टी के कार्यकर्ताओं ने रामगढ़ सुभाष चौक पर हजारीबाग व गिरिडीह लोकसभा चुनाव में एनडीए प्रत्याशी की जीत पर जश्न मनाया. इसका नेतृत्व आजसू पार्टी के नगर सचिव नीरज मंडल ने किया. सर्वप्रथम सुभाष चंद्र बोस जी की प्रतिमा पर कार्यकर्ताओं ने माल्यार्पण किया. इसके बाद पटाखे फोड़ कर मिठाई बांटी.
रंग-गुलाल लगा कर जीत की खुशियां मनायी. मौके पर श्री मंडल ने कहा कि दोनों ही लोकसभा क्षेत्र में मतदाताओं ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर आस्था व्यक्त कर जीत दिलायी. कहा कि हजारीबाग लोकसभा क्षेत्र के प्रत्याशी जयंत सिन्हा व गिरिडीह लोकसभा के प्रत्याशी चंद्रप्रकाश चौधरी को दोनों हाथों से मतदाताओं ने आशीर्वाद दिया. श्री मंडल ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लगातार पांच वर्षों तक देश की जनता के लिए रात-दिन काम किया.
जनता के हित में आयुष्मान कार्ड, गैस चूल्हा, हर घर में शौचालय बनवाने का काम किया. जनता ने गिरिडीह लोकसभा सीट के आजसू प्रत्याशी मंत्री चंद्रप्रकाश चौधरी को जीत दिलायी है. मंत्री चंद्रप्रकाश चौधरी रामगढ़ विधानसभा क्षेत्र के विकास के एजेंडों को गिरिडीह लोकसभा में जारी रखेंगे. मौके पर नीरज मंडल, बिट्टू सिंह चंडोक, सुरेंद्र दांगी, मनोहर महतो, मनोहर गुप्ता, पवन करमाली, मुमताज अंसारी, रंजीत महतो, अमरेंद्र कुमार, संतोष कुशवाहा, अनिल कुशवाहा, संतोष श्रीवास्तव, राजेश सोनी, संतोष यादव, असीम कुमार, राजेंद्र यादव मौजूद थे.