खराब हो गये ट्रक में लदे फल, तैयार हो रही सामान की सूची
Advertisement
पूरी नहीं हुई बलराम ट्रांसपोर्ट के ट्रकों की जांच
खराब हो गये ट्रक में लदे फल, तैयार हो रही सामान की सूची संबंधित व्यवसायियों को कर विभाग भेजेगा नोटिस भुरकुंडा : कर विभाग द्वारा पकड़े गये बलराम ट्रांसपोर्ट रांची के दो ट्रकों की जांच चल रही है. ट्रकों को विभाग ने 14 मई की सुबह पकड़ा था. एक ट्रक को भुरकुंडा व दूसरे को […]
संबंधित व्यवसायियों को कर विभाग भेजेगा नोटिस
भुरकुंडा : कर विभाग द्वारा पकड़े गये बलराम ट्रांसपोर्ट रांची के दो ट्रकों की जांच चल रही है. ट्रकों को विभाग ने 14 मई की सुबह पकड़ा था. एक ट्रक को भुरकुंडा व दूसरे को बासल थाना खड़ा किया गया है.
बुधवार को ट्रकों का सारा सामान उतार कर उसकी सूची तैयार की गयी. ट्रांसपोर्ट मालिक को सारे सामान के बिल के साथ हजारीबाग राजस्व कार्यालय बुलाया गया है. ट्रांसपोर्ट कंपनी के मैनेजर संजय कुमार ने बताया कि ट्रक में लदा सामान भुरकुंडा क्षेत्र के 40 व्यवसायियों का है. ट्रक तीन दिन से धूप में खड़ा है.
उसमें लदा अंगूर, आम, लीची, खजूर, गुड़ खराब हो गये हैं. रोजा के मद्देनजर व्यवसायियों ने सामान मंगाया था. बताया गया कि बिना जीएसटी भुगतान के ट्रक में सामान लदा है. बाजार मूल्य से सामान का बिल निकालने के बाद ही उसकी जीएसटी वैल्यू निकाली जा सकती है.
राज्य कर विभाग के संयुक्त कमिश्नर बीके प्रधान, दिलीप कुमार मंडल, शुभ्रा भगत ने बताया कि ट्रक में लदे सामान का बिल ट्रांसपोर्टर के पास नहीं है. इसलिए सूची बना कर उसका वैल्यू निकला जा रहा है. इसके बाद ही जीएसटी दर निकाली जा सकती है. श्री प्रधान ने बताया कि ट्रक पर जिन व्यवसायियों का सामान लदा है और जो जीएसटी जमा नहीं करते हैं, उन व्यवसायियों को भी नोटिस किया जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement