रजरप्पा : डीएवी पब्लिक स्कूल रजरप्पा प्रोजेक्ट में मंगलवार को सम्मान समारोह का आयोजन किया गया. इसमें दसवीं व बारहवीं वर्ग में 90 फीसदी से अधिक अंक प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया गया. कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रजरप्पा महाप्रबंधक आलोक कुमार ने कहा कि यहां के छात्रों में प्रतिभा भरी हुई है.
इस प्रतिभा को सामने लाये और उच्च पदों में जाकर देश की सेवा करें. उन्होंने दर्जनों छात्र-छात्राओं को स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया. अभिभावकों को भी पुष्प गुच्छ व स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया गया. इस दौरान अभिभावक सुनीता कुमारी सिन्हा, दिलीप कुमार साव ने विद्यालय प्रबंधन की प्रशंसा की. प्राचार्य ने कहा कि यहां के छात्रों की शानदार उपलब्धि है.